सोमवार, 12 अप्रैल 2021

कुंडली में विद्या योग (कुंडली में उच्च शिक्षा योग) education astrology in hindi

 


कुंडली में विद्या योग (कुंडली में उच्च शिक्षा योग) education astrology in hindi



कुंडली में विद्या योग (कुंडली में उच्च शिक्षा योग) education astrology in hindi



⭕ कुंडली में विद्या योग/कुंडली में उच्च शिक्षा योग


भारतीय ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली के गहन अध्ययन और विश्लेषण के द्वारा हम जातक के शिक्षा के योग , शिक्षा के क्षेत्र में विषय चयन  तथा शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में  बहुत ही सूक्ष्मता से जान भी सकते ओर विश्लेषण भी कर सकते  है।


 ज्योतिष शास्त्र जातक के शिक्षा के योग के विषय में बताता है तथा शिक्षा के क्षेत्र चुनाव में मदद भी करता है और एक सलाहकर के रूप में मार्गदर्शन भी देता है ।




⭕ जन्म कुंडली में विद्या योग/ कुंडली में उच्च शिक्षा योग



  जन्म कुंडली मे 2 nd , 4 th , 5 th , 9 th , ( द्वितीय , चतुर्थ , पंचम ,नवम ) भाव शिक्षा से सम्बद्ध होते है ।


📍 द्वितीय भाव(2 nd house):-  प्रारम्भिक शिक्षा का भाव है । जो शिक्षा हमें अपने अनुभव से समझ से तथा प्रारम्भिक विद्यार्जन से प्राप्त होती है।


📍 चतुर्थ भाव(4 th house):- ये शिक्षा का सबसे मुख्य भाव है जो हमारे किसी विशेष विषय में पारंगतता अथवा सतत अध्ययन को बताता है ।..


📍 पंचम भाव (5th house) :- ये हमारी बुद्धि का भाव है अथवा हमारी रुचिगत विषय साथ साथ समझ , ज्ञान और बोध का भाव होता है।



📍 नवम भाव(9th house) :- नवम भाव (9th house) यहाँ उच्च शिक्षा अथवा उच्च ज्ञान की पारंगतता को बताता है ।..


📍 एकादश भाव (11th house) :- यहां शिक्षा में प्राप्ति का द्योतक है ।



 गुरु और बुध प्रमुख ग्रह है जो व्यक्ति की शिक्षा से सम्बंधित स्थितियों का निर्धारण करते है । 


   गुरु ज्ञान का ओर बुध बुद्धि का कारक है ।



कुंडली में विद्या योग (कुंडली में उच्च शिक्षा योग) education astrology in hindi



⭕ कुंडली में शिक्षा योग


  शिक्षा के भावों( 2 4 5 9 11) का संयोग केंद्र त्रिकोण ओर एकादश भाव से होता है तो यह एक अच्छी शिक्षा के संकेत होते हैं  ।



अच्छी शिक्षा के योगों के साथ विदेश यात्रा के योग संबंधित दशा अंतरदशा के समय विदेश में शिक्षा के अवसर प्रदान करते है ।


दशा आंतर्दशा में शिक्षा के योगों के साथ 9 भाव

का दोहराया जाना व्यक्ति को उच्च शिक्षा की तरफ ले जाता है..


उच्च शिक्षा के योगों के साथ 8 th house( अष्टम भाव ) का सम्बंध शोध एवं अन्वेषण की ओर ले जाता है ।


शिक्षा के योगों के साथ गुरु अथवा शुक्र का  सयोंग शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कार (award) एवं  छात्रवृति (scholarship)  दिलाते है ।



शिक्षा के भावों के साथ कर्म भाव का योग carrier के साथ कार्य क्षेत्र (profession)का भी निर्धारण करता है ।


 जब शिक्षा के घरों का सयोंग के साथ 3 ,6 , 8 ,12   भाव भी सम्मिलित होते  है तो यह स्थिति  शिक्षा के क्षेत्र में अवरोध बनती है ।


3 , 6 , 8 , 12 भावो के साथ स्वाभाविक अशुभ ग्रहो का योग शिक्षा के घरों में होना अशिक्षा तथा शिक्षा में अरुचि  की ओर ले जाता है ।



💙 ( सटीक , गहन कुंडली विश्लेषण तथा परामर्श के लिए सम्पर्क करें :-

 whatsapp no - 9414204610)



शिक्षा के भावों से ग्रहों का संयोग विशेष क्षेत्र में ले जाते है 


⭕ ग्रहों के अनुसार विषय चयन


📍 सूर्य : चिकित्सा,  रसायन, प्रशासन, राजनीति , वन विभाग , कला के क्षेत्र में ..


🎈 चंद्र :  प्रबंधन , परिवहन ,  समुद्र परिवहन,  मत्स्य पालन, संगीत, नर्स परिचारिका , गृहविज्ञान, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, खेती, मनोविज्ञान ...


📍 मंगल : जीव विज्ञान , सैन्य , यन्त्रविज्ञान , हथियारों का प्रयोग, शल्य चिकित्सा, माइनिंग, पदार्थ विज्ञान, मेडिसिन , भौतिक विज्ञान...


📍 बुध : गणित, वाणिज्य, CA,  बैंकिंग, पत्रकारिता, गणित आर्किटेक आदि।


📍 गुरु : विदेश नीति , कानून , धर्म प्रचार ,शिक्षा , अध्यापन, चिकित्सा,  स्त्री रोग विज्ञान, मानवशास्त्र, समाज विज्ञान ...


📍 शुक्र: संगीय , अभिनय, नाट्य, सिनेमा,  मॉडलिग, मैनेजमेंट,  आर्किटेक्चर, फैशन डिज़ाइनर आदि।


📍 शनि : ज्योतिष , गणित , तकनीकी शिक्षा, खनन , कृषि मैकैनिकल इंजीनियरिंग, आर्किओलॉजी, इतिहास, वनस्पति शास्त्र,


📍 राहु व केतु : ज्योतिष, तंत्र, लेदर टेक्नोलॉजी, विष विद्या, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन आदि।



💚(गहन कुंडली विश्लेशण से जाने बच्चे के कैरियर के विषय में - 9414204610)



💛   वैदिक दृष्टिकोण से  D - 24 chart ( चतुर्विशांश वर्ग कुण्डली ) , गुरु अष्टक वर्ग और बुध अष्टक वर्ग शिक्षा एवं शिक्षा से संबंधित देख जाने वाले वर्ग है । जो जातक के शिक्षा से संबंधित सभी स्थितियों को बहुत ही सूक्ष्मता से  बताते है । 



 आपकी सभी की जन्म पत्रिका में छिपे है आपके भविष्य के सभी राज कि :----


  आप किसी  विषय के चिकित्सक  (Doctor) बनेंगे या किसी क्षेत्र विशेष के अभियंता ( Engineer) या वकील ( Lawyer)  या शिक्षक ,  या आपकी शिक्षा का झुकाव मीडिया मल्टीमीडिया  की ओर होगा या फिर व्यावसायिक शिक्षा के साथ C A  बनेंगे या कंपनी संभालेंगे  या किसी क्षेत्र में डिज़ाइन ,फोटाग्राफी ,मॉडलिंग करेंगे !!



   कई कई स्तरों पर जन्म पत्रिका का गहन अध्ययन तथा विश्लेषण करने के पश्चात यह निर्धारित किया जाता है कि जातक किस क्षेत्र विशेष में अपना carrier बनाएगा !!


 वे कौनसे समय विशेष होंगे जो आपके 

 शिक्षा के क्षेत्र में मील के पत्थर होने ...................।



⭕  कुछ आसान , आवश्यक और सही समय पर किये गए सही उपाय , कुछ जन्म  पत्रिका के अनुसार सकारात्मक ग्रहो का सहयोग और कुछ सही मार्ग का चयन और सही दिशा में किया गया परिश्रम । सुखी और खुशियों से भरा जीवन दे सकता है ...........


            

                       Acharya Upendra Shekhar Bhatt   

                             whatsapp no :- 9414204610                                        


 works at  advanced  &  practical Alastrology"

      {हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष        और ताजिक system  ( वर्षफल पद्धति )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in tha comment box.

close