शनिवार, 22 मई 2021

मकान का योग || मेरा घर कब बनेगा


 मकान का योग //  मेरा घर कब बनेगा (own house prediction by date of birth)



मेरा घर कब बनेगा | मकान का योग | property yoga in astrology



भारतीय आधुनिक ज्योतिष तथा  परम्परागत ज्योतिष के सिद्धांतों का आधुनिक समय में उपयोग तथा प्रयोग कर हम


 व्यक्ति की जन्म कुंडली ले माध्यम से  किसी भी रूप में अथवा किसी भी प्रकार से मकान के योग , जमीन खरीदने के योग , संपत्ति की खरीद/हस्तांतरण /प्राप्ति तथा संपत्ति के लाभ को देख सकते है ।तथा जान सकते है कि 


मेरा घर कब बनेगा , मेरा घर किस  तरह का होगा , मेरा घर किस प्रकार के क्षेत्र में होगा तथा। मुझे किस समय विशेष में प्राप्त होगा ।


आइये ज्योतिष के माध्यम से समझते है कुंडली में मकान का योग कैसे देखते है ?




📍 कुंडली में मकान(भूमि) प्राप्ति के भाव :-


ज्योतिष के अनुसार  कुंडली का चतुर्थ भाव (4th house) भूमि , जमीन , जायदाद , सम्पत्ति , से सम्बद्ध भाव होता है 



एकादश भाव (11 th house) प्राप्ति का, लाभ का भाव है यह चतुर्थ भाव से सम्बंधित होकर सम्पत्ति , भूमि , मकान के लाभ को बताता है 


कुंडली का द्वादश भाव (12 th house) व्यय भाव है । ये इन्वेस्टमेंट , खर्च का भाव है जो सुख प्राप्ति अथवा किसी वस्तु की प्राप्ति के लिए किए गए खर्च को बताता है ।


कुंडली में  द्वादश भाव ,  चतुर्थ भाव (4th house) से सम्बंधित होकर भूमि , भवन , सम्पत्ति पर किये गए खर्च को बताता है ।


मंगल तथा शनि सम्पत्ति प्राप्ति के कारक है ।

 जो  सम्पत्ति के भावों से विशेष रूप से सम्बंधित होकर व्यक्ति के मकान अथवा भूमि के सुख को बताते है ।




📍 मकान का योग कब बनता है (मेरा घर कब बनेगा)


जब जन्म कुंडली में मंगल अथवा शनि चतुर्थ भाव ,एकादश तथा द्वादश से सम्बन्धित होकर दशा आंतर्दशा में हो तब व्यक्ति अपनी स्वयं की सम्पत्ति खरीदता है ।




📍 कर्ज (loan) लेकर मकान बनाने का योग:-


मंगल अथवा शनि के साथ जब चतुर्थ, एकादश तथा द्वादश भाव के साथ छटा भाव( 6th house) भी दशा आंतर्दशा में आता है तो जातक ऋण (loan) लेकर सम्पत्ति खरीदता है अथवा सम्पत्ति का भुगतान करता है ।




📍 पुश्तैनी सम्पत्ति प्राप्ति अथवा दहेज में सम्पत्ति मिलने के योग :-


जब कुंडली में चतुर्थ भाव के साथ एकादश तथा अष्टम भाव मंगल अथवा शनि के साथ दशा  आंतर्दशा  में दोहराये जाते है तो व्यक्ति को पुश्तैनी  सम्पत्ति या दहेज में सम्पत्ति या बिना पैसे खर्च किये सम्पत्ति हस्तांतरित होकर प्राप्त होती है 


नोट:- यहां 12th house भूमिका में नहीं होता क्यों कि पुश्तेनी सम्पत्ति में व्यक्ति द्वारा सम्पत्ति के लिए खर्च नहीं किया जाता ..



👉 बटवारे में सम्पत्ति प्राप्ति में तृतीय भाव मुख्य भूमिका में होता है ।


👉 मुकदमे में जीतकर सम्पत्ति अर्जन में 6 11 house कॉम्बिनेशन में होते है 


👉 बिना ऋण (loan) के सम्पत्ति किश्तों में प्राप्ति में चतुर्थ के साथ द्वादश भाव भूमिका में होता है यहां 6th house नहीं आता ।



(किसी भी विषय पर सटीक , गहन कुंडली विश्लेषण तथा परामर्श के लिए सम्पर्क करें :-

 whatsapp no - 9414204610)



📍 कैसा होगा मेरा मकान या घर :-


मकान बनाने के योग में यदि गुरु सम्मिलित हो तो व्यक्ति द्वारा बड़ी सम्पत्ति खरीदी जाती है ।


मकान बनाने के योगों में अथवा मकान बनाते समय दशा अन्तर्दश में शुक्र का होता है तो व्यक्ति को समस्त सुख सुविधाओं से युक्त अथवा बहुत ही सुंदर मकान मिलता है यह बना हुआ फ्लैट भी हो सकता है 


मकान बनाने के योग में बुध का होना व्यावसायिक सम्पत्ति निर्माण/ खरीदने को बताता है 


  मकान बनाने के योग में राहु केतु का होना छोटी अथवा पुरानी सम्पत्ति को बताता है ।




🎈 कहाँ होगा (किस लोकेशन) आपका मकान होगी :-


 शुक्र , गुरु विकसित अथवा अच्छे लोकेशन में या अच्छे लोगों के रहन सहन के बीच सम्पत्ति दिलाते है ।

बुध व्यावसायिक स्थल के नजदीक सम्पत्ति दिलाता है 

राहु केतु शनि वीरान या अर्द्ध विकसित क्षेत्र में सम्पत्ति दिलाते है ..!




📍 सम्पत्ति की हानि (नुकसान) धोखा होने के योग :-


सम्पत्ति क्रय करते समय यदि 6 8 12 या 3 6 8 12 अथवा 4 6  8 12 भाव राहु केतु के साथ दशा आंतर्दशा में सक्रिय है तो ये समय  सम्पत्ति लेंन देन में धोखा होने के है यहां सम्पत्ति की हानि हो सकती है ...!


मकान , भूमि , फ्लैट लेने से पूर्व कुंडली का विश्लेशण अवश्य कराएं 




                     Aacharya Upendra Shekhar Bhatt                                           

                      Whatsapp No ::--  9414204610


"Works at  advanced  &  practical Astrology"

{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system  ( वर्षफल पद्धति )






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in tha comment box.

close