कुंडली में शत्रुहंता योग || shatru hanta yog in kundali (शत्रु कांपने लगते है)
कुंडली में शत्रुहन्ता योग वाला जातक शत्रुओं को समूल नष्ट कर देता है । जिस जातक की कुंडली में शत्रुहन्ता योग होता है उसके शत्रु उसके नाम से ही थरथराने लगते है ।।
कुंडली में अलग अलग ग्रहों से बने शत्रुहन्ता योग के अलग अलग प्रकार से फल मिलते है ।
कुंडली में शत्रुहन्ता योग का निर्माण :-
How to form shatru hanta yoga in kundli
भारतीय ज्योतिष में कुंडली का छटा भाव ऋण , रोग के साथ शत्रु भाव कहलाता है ।
जब कुंडली में छटे भाव का स्वामी कोई क्रूर ग्रह या पापी ग्रह हो ( सूर्य , मंगल , राहु , शनि ) अथवा छटे स्थान में कोई क्रूर ग्रह बैठा हो जो अपनी उच्च राशि या स्वराशि में स्थित होकर शुभ भावों अथवा ग्रहों से सम्बंधित हो तो कुंडली में शत्रुहन्ता योग का निर्माण होता है ।
शत्रुहन्ता योग के फल :-
शत्रुहन्ता योग में जन्मा जातक क्रूर प्रवृत्ति वाला होता है यह बलवान से बलवान शत्रुओं को भीअपनी ताकत से दबा देता है ।
व्यक्ति अपनी कुशलता , चालाकी तथा रणनीति से बिना ही लड़े ही बड़े से बड़े शत्रु को अपने वश में रखता है ।
शत्रु चाहकर भी इसका एक बाल भी बांका नहीं कर पाते इसके शत्रु इसके नाम से ही थरथराने लगते है ।
कुंडली में अलग अलग ग्रहों से बने शत्रुहन्ता योग के परिणाम :-
राहु , तथा मंगल से निर्मित शत्रुहन्ता योग वाला जातक अपनी शक्ति , बल ,चालाकी , कुशलता तथा पराक्रम से शत्रुओं को परास्त करता है ।
शनि तथा सूर्य से निर्मित शत्रुहन्ता योग वाला जातक कुशल रणनीति से , अपने उच्च मनोबल (atitude) तथा अपनी नेतृत्व क्षमता से अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है ।
निष्कर्ष :-
मेरा विचार (My opinion)
वैदिक दृष्टिकोण से कुंडली के छटे भाव का स्वामी अथवा छटे भाव में बैठा क्रूर ग्रह षड्बल में 1.6 से अधिक बली है( मंगल के लिए षड्बल 1.8 से अधिक) तो छटे भाव से परिणाम निश्चित ही शुभ मिलेंगे तथा कुंडली में प्रबल शत्रुहन्ता योग निर्मित होगा ।
पर यदि छटे भाव का स्वामी तथा बैठा क्रूर ग्रह अल्पबली होगा तो परिणाम बिल्कुल विपरीत होंगे जातक जीवन पर्यन्त शत्रुओं से परेशान रहेगा , शत्रु हमेशा उसे हानि पहुंचाते रहेंगे , व्यक्ति रोगी तथा ऋणी भी रहेगा ।
✔️ यदि आप अपनी कुंडली का सटीक विश्लेषण करना चाहते है अथवा किसी भी विषय पर सकारात्मक भविष्यकथन , मार्गदर्शन चाहते है तो सम्पर्क करें
Aacharya Upendra Shekhar Bhatt
Whatsapp No :- 9414204610
"Works at advanced & practical Astrology"
{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system ( वर्षफल पद्धति )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.