राहु बुध युति, प्रभाव तथा उपाय (Rahu mercury conjunction) :-
- राहु बुध युति (Rahu Mercury conjunction) के विषय मे ये धारणा है, कि इसके परिणाम हमेशा अशुभ ही होते हैं ।
सामान्यतः हमारे चारों ओर ही ये पूर्व धारणा बनाई हुई है कि राहु एक अशुभ ग्रह है तथा वह जिस भी ग्रह से युति करता है, उसके ग्रह के फल खराब हो जाते हैं।
जी नहीं ,ये बिल्कुल भ्रांति पूर्ण तथा भ्रमित करने वाली बातें हैं।
सच ये है ,कि राहु के कुंडली में कभी भी कोई स्वतंत्र परिणाम नहीं होते हैं।
राहु जिस ग्रह की राशि में स्थित है तथा जिस ग्रह से दृष्टि युति करता है वह वहीं परिणाम अपनी दशा, अंतरदशा में देता है ।
आइये जानते है ,राहु बुध युति ( rahu mercury conjunction) के क्या सामान्यत: शुभ अशुभ प्रभाव होते हैं। :-
- राहु बुध युति (Rahu Mercury conjunction)
-राहु बुध युति के शुभ प्रभाव:-
सामान्यतः राहु बुध युति (Rahu Mercury conjunction) वाले जातक स्वभाव से प्रसन्नचित्त , हंसी मजाक करने वाले , हमेशा खुश रहने वाले व्यवहारिक लोग होते है ।
इनकी प्रकृति तथा व्यवहार के कारण इनके मित्रों तथा सहयोगियों की संख्या बहुत होती है ।
राहु बुध युति (Rahu Mercury conjunction) वाले लोग बुद्धिमान , स्वतंत्र विचार धारा तथा अपने ज्ञान तथा कौशल से सभी को प्रभावित करने वाले होते हैं।
इनके जीवन में सफलता में सहयोगियों ,मित्रो तथा भाई- बहिनों का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है।
- राहु बुध युति के अशुभ प्रभाव
राहु पर अशुभ प्रभाव होने पर इनकी शिक्षा बहुत ही सामान्य अथवा अधूरी रहती है , अस्थिर विचार तथा व्यवहार , कार्य क्षेत्र में उतार चढ़ाव आते रहते हैं ।
यदि राहु बुध युति पर यदि त्रिकोण भावोँ का प्रभाव न हो तो जातक कई मस्तिष्क सम्बन्धित बीमारियां, नसों से सम्बंधित बीमारी , त्वचा विकार , कान नाक गले की समस्या , आंतों से सम्बंधित व्याधियों का शिकार हो जाता है ।
सटीक गहन ज्योतिषीय विश्लेषण तथा परामर्श के लिए सम्पर्क करें :-
whatsapp no - 9414204610
उपाय :-
1) गणेश जी के 108 नाम का जाप प्रतिदिन करना चाहिए ।
2) बहिन बेटियों का आदर सम्मान करें तथा समय समय पर उन्हें उपहार देना चाहिए ।
3) घर में पीले अथवा नारंगी (orange) रंग की पुताई (paint ) कराएं।
4) गले मे रुद्राक्ष धारण करें ।
5) राहु पर शुभ प्रभाव रखने वाले ग्रह का रत्न धारण करें
Aacharya Upendra Shekhar Bhatt
- राहु बुध युति (Rahu Mercury conjunction) के विषय मे ये धारणा है, कि इसके परिणाम हमेशा अशुभ ही होते हैं ।
सामान्यतः हमारे चारों ओर ही ये पूर्व धारणा बनाई हुई है कि राहु एक अशुभ ग्रह है तथा वह जिस भी ग्रह से युति करता है, उसके ग्रह के फल खराब हो जाते हैं।
जी नहीं ,ये बिल्कुल भ्रांति पूर्ण तथा भ्रमित करने वाली बातें हैं।
सच ये है ,कि राहु के कुंडली में कभी भी कोई स्वतंत्र परिणाम नहीं होते हैं।
राहु जिस ग्रह की राशि में स्थित है तथा जिस ग्रह से दृष्टि युति करता है वह वहीं परिणाम अपनी दशा, अंतरदशा में देता है ।
आइये जानते है ,राहु बुध युति ( rahu mercury conjunction) के क्या सामान्यत: शुभ अशुभ प्रभाव होते हैं। :-
- राहु बुध युति (Rahu Mercury conjunction)
-राहु बुध युति के शुभ प्रभाव:-
सामान्यतः राहु बुध युति (Rahu Mercury conjunction) वाले जातक स्वभाव से प्रसन्नचित्त , हंसी मजाक करने वाले , हमेशा खुश रहने वाले व्यवहारिक लोग होते है ।
इनकी प्रकृति तथा व्यवहार के कारण इनके मित्रों तथा सहयोगियों की संख्या बहुत होती है ।
राहु बुध युति (Rahu Mercury conjunction) वाले लोग बुद्धिमान , स्वतंत्र विचार धारा तथा अपने ज्ञान तथा कौशल से सभी को प्रभावित करने वाले होते हैं।
इनके जीवन में सफलता में सहयोगियों ,मित्रो तथा भाई- बहिनों का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है।
- राहु बुध युति के अशुभ प्रभाव
राहु पर अशुभ प्रभाव होने पर इनकी शिक्षा बहुत ही सामान्य अथवा अधूरी रहती है , अस्थिर विचार तथा व्यवहार , कार्य क्षेत्र में उतार चढ़ाव आते रहते हैं ।
यदि राहु बुध युति पर यदि त्रिकोण भावोँ का प्रभाव न हो तो जातक कई मस्तिष्क सम्बन्धित बीमारियां, नसों से सम्बंधित बीमारी , त्वचा विकार , कान नाक गले की समस्या , आंतों से सम्बंधित व्याधियों का शिकार हो जाता है ।
सटीक गहन ज्योतिषीय विश्लेषण तथा परामर्श के लिए सम्पर्क करें :-
whatsapp no - 9414204610
उपाय :-
1) गणेश जी के 108 नाम का जाप प्रतिदिन करना चाहिए ।
2) बहिन बेटियों का आदर सम्मान करें तथा समय समय पर उन्हें उपहार देना चाहिए ।
3) घर में पीले अथवा नारंगी (orange) रंग की पुताई (paint ) कराएं।
4) गले मे रुद्राक्ष धारण करें ।
5) राहु पर शुभ प्रभाव रखने वाले ग्रह का रत्न धारण करें
Aacharya Upendra Shekhar Bhatt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.