कन्या लग्न और विवाह || kanya lagna marriage life in hindi
कन्या लग्न वालों का वैवाहिक जीवन :-
कन्या लग्न के लोगों की अपनी सोच , नियम तथा आदर्श होने के कारण इन्हें इनके अनुरूप साथी मिलने में बहुत कठिनाइयां आती है इसलिए इनके विवाह में बहुत बिलम्ब होता है।
कन्या लग्न के जातक् अपना जीवनसाथी बिल्कुल परफैक्ट चाहते है ।
कभी कभी जन्म कालीन ग्रहों के उपर्युक्त होने पर ऐसा हो भी जाता है कभी नहीं भी हो पाता ।
कन्या लग्न के जातक बुद्धिमत्ता को अधिक महत्त्व देते है, ये अपनी अभिव्यक्ति में कुछ शर्मीले होते हैं तथा प्रेम प्रदर्शन नहीं करते ।
कन्या लग्न में जन्मे पुरुष साझेदारी के आधार पर अपना वैवाहिक जीवन जीते हैं जैसे वैवाहिक जीवन कोई व्यापार हो अथवा सामाजिक व्यवस्था का अंग हो ।
कन्या लग्न में जन्मी महिलाएं स्वभाव से कुछ चिड़चिड़ी तथा स्वार्थी होती है ।
ये बहुत कम खर्च करने वाली होती है इसलिए विवाह के बाद इनके पति भी मितव्ययी हो जाते है
कन्या लग्न के जातकों की वैवाहिक जीवन मे पति/पत्नी को एक दूसरे की गलतियां निकलने की आदत रहती है ।
कन्या लग्न वालों के अनुसार विवाह तथा वैवाहिक जीवन कानूनी साझेदारी होता है तथा उन्हें इसमें व्यावसायिक साझेदारी से रहना होगा ।
कन्या लग्न के लोग वैवाहिक जीवन में एक दूसरे को कभी भी पूर्ण संतुष्टि नहीं दे पाते , इन लग्न में जन्मे लोगों का मानना है कि आध्यात्मिक जीवन और सामाजिक जीवन एक छोटा विषय है जिसकी जरूरत हो तभी निर्वहन किया जाना चाहिए ।
कन्या लग्न के लोगो को वैवाहीक जीवन में निन्म सुधार की आवश्यकता होती है ।
कन्या लग्न के लोगों को वैवाहिक जीवन में अपनी इच्छाएं , तथा प्रेम एक दूसरे के समक्ष दिखाने की आवश्यकता है क्यों की प्रेम आपसी तालमेल के लिए जरूरी होता है ।
कन्या लग्न के जातक की आदत एक दूसरे की गलतियां निकलने की होती है जो इन लग्न के लोगों को सुधार की जरूरत है ।
इन लग्न के लोगों की कमी होती है कि ये जीवनसाथी की किसी भी विषय पर प्रशंसा नही करते जब कि ये जानते है कि विषय प्रशंसा के लायक है ।
कन्या लग्न के लोग मुसीबत में बहुत जल्दी घबरा जाते है तथा समस्या को अपने तक ही सीमित रखने की कोशिश करते है ।
जब कि इन्हें समझना चाहिएवैवाहिक जीवन सुख दुख में साथ चलने का नाम है ।
😊😊
✔️ यदि आप अपनी कुंडली का सटीक विश्लेषण करना चाहते है तो सम्पर्क करें
Aacharya Upendra Shekhar Bhatt
Whatsapp No :- 9414204610
"Works at advanced & practical Astrology"
{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system ( वर्षफल पद्धति )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.