💝 आजीविका का निर्धारण:-- ( PART :- 4th)
🍁 सरकारी नौकरी (GOVERNMENT JOB)🍁
(सूर्य ही नहीं कोई भी ग्रह सरकारी नौकरी दिला सकता है .......!!!
बस जन्म कुंडली में सूर्य अथवा चंद्रमा से एक विशेष सम्बन्ध चाहिए ....!!)
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
🌹🌹 जातक शिक्षा अर्जन के साथ ही अपने कैरियर के विषय मे सोचने लगता है ....!!
सभी की चाहत ये होती है कि वह एक ऐसे स्थाई रोजगार का क्षेत्र तलाशे जो शांति पूर्ण कार्य क्षेत्र हो , जहां स्थायित्व और भविष्य को लेकर निश्चिंतता हो .....!!!
अतः सभी की पहली प्राथमिकता सरकारी नौकरी पाना होता है .....!!!
लगभग सभी शिक्षित व्यक्ति जीवन में एक न एक बार GOVT. JOB पाने के लिए प्रयास करते ही है .......!!!
🎈 बहुत बार हम देखते है कि किसी व्यक्ति का चयन कम प्रयासों में एक से अधिक सरकारी नौकरियों में हो जाता है वही कई कई बार किसी जातक को एक govt. Job पाने में बहुत प्रयास के साथ अपनी आधी उम्र भी खो देनी होती है
वहीं बहुत से व्यक्ति जीवन पर्यंत सरकारी नौकरी पाने का प्रयास ही करते रह जाते है और उन्हें GOVT. jOB नहीं मिलती .........!!!!
🎈🎈 ये आम धारणा है कि बली सूर्य अथवा दशम स्थान में बैठा सूर्य GOVT. JOB दिलाता है । वहीं यदि दशम स्थान में सूर्य अपनी राशि , या अपनी उच्च राशि मे हो तो सरकारी नौकरी सुनुश्चित होती ही है ..... !!!
जी नहीं .....!!!!
ये एक बिल्कुल भ्रांतिपूर्ण धारणा है .......!!!!
कोई भी एक ग्रह अथवा एक भाव कभी भी जीवन की किसी भी घटना को निर्धारित नहीं करता .........!!!
🍁 ज्योतिषीय दॄष्टि से सरकारी नौकरी मिलना आपके GOVT. JOB की प्राप्ति के लिए किए गए प्रयास के साथ आपके जन्म कालीन ग्रहों की स्थिति तथा आपको उस समय मिलने वाली दशा अंतरदशा पर निर्भर करता है जब आप नौकरी के लिए प्रयास करते है........!!!!
🌹 जन्म कुंडली मे वे क्या स्थितियाँ होती है जो आपको सरकारी नौकरी दिलाती है और यदि आप Business भी करते है तो आपके कार्य का सम्बन्ध सरकार अथवा सरकारी खजाने से होता है ......!!!
(1) 🌹🍁 यदि हम GOVT. JOB की बात करते है तो पहला विचारणीय बिंदु शिक्षा का स्तर अथवा शिक्षा का क्षेत्र है ।
🌹🍁 आज के दौर में हम देखते है कि किसी भी GOVT. JOB के लिए पहला और आवश्यक point है "शिक्षा"
चाहे आप सरकारी नौकरी के लिए किसी भी श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया में ही क्यों न सम्मिलित हो रहे हों सभी क्षेत्रों में आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित होती है ...........!!!
🎈🎈 जब कि किसी भी कम आवश्यक शैक्षणिक योग्यता वाली पोस्ट पर भी highly educated उम्मीदवार ही बाजी मारते है .......!!
अतः पहली प्राथमिकता अच्छी शिक्षा का स्तर होना चाहिए ही ...!!!
यदि आप किसी क्षेत्र विशेष में नौकरी पाना चाहते है तो उस क्षेत्र विशेष के लिए आवश्यक शैक्षिणक योग्यता अथवा उस क्षेत्र से सम्बंधित digree होना अत्यंत ही आवश्यक होता है ......!!
(2) 🌹🍁 दूसरा बिंदु जिस क्षेत्र विशेष में Govt .job पाने के लिए आप प्रयास कर रहें है आपकी जन्म कुण्डली में उन क्षेत्रों में job पाने के अथवा कार्य करने के प्रबल सयोंग होने ही चाहिए ....!!
यदि आप Banking sector अथवा administration sector में job के लिए प्रयास करते है तो आपकी जन्म पत्रिका में बैंकिंग या प्रशानिक क्षेत्र में रोजगार के योग होंने अत्यंत आवश्यक है ........!!
(3) 🌹🍁 आज के समय मे हम सरकारी नौकरी प्राप्ति की बात करें तो रोजगार के प्रत्येक क्षेत्र में जबदस्त प्रतिस्पर्धा होती है ....!!
अतः आपकी जन्म कुंडली मे समय विशेष में प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के प्रबल सयोंग होने अत्यंत ही आवश्यक है .....!!
🌹 ज्योतिषीय दृष्टि से कुछ सामान्य सयोंग होते है जो किसी लिखित परीक्षा के लिए कुछ विशेष सयोंग साक्षात्कार में और कुछ बहुत ही विशेष सयोंग जो आपको पहले 10 चयनित व्यक्तियों में सम्मिलित करते है ........!!@
(4) 🌹🍁 ज्योतिष की दृष्टि से 2 6 10 11 भाव आपके रोजगार / आय के प्राप्ति के घर है .....!!
जन्म कुंडली के अधिकांश ग्रह इन घरों से सम्बन्धित होने चाहिए तथा आपके रोजगार प्राप्ति के प्रयास के समय ये सयोंग प्रबलता से दशा अंतरदशा में होना चाहिए ही ....।।
(5) 🌹🍁 भारतीय ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को राजा और चंद्रमा को रानी का दर्जा दिया गया है .......!!
अतः सरकारी नौकरी प्राप्ति के लिए सूर्य अथवा चंद्रमा का किसी भी प्रकार रोजगार के भावोँ से अथवा उन ग्रहों से सम्बन्ध होना चाहिए जो आपको रोगजार दिलाने के लिए सक्षम हो ...!!!
(6) 🌹🍁 प्रमुख बात यहाँ सूर्य अथवा चन्दमा जन्म कुण्डली में सीधे रूप से कर्म क्षेत्र से सम्बंधित हो भी सकते है अथवा नहीं भी .....!!
लेकिन रोजगार प्राप्ति का विरोध न करते हों .......!!!!
🎈🎈 आवश्यक है जब आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे है उस समय विशेष में सभी आवश्यक शर्तों के साथ ये आवश्यक है कि सम्बन्धित दशा अंतर भुक्ति का सम्बन्ध सूर्य अथवा चंद्रमा का होना चाहिए .....!!
💝 अब चाहे आपकी जन्म कुंडली मे सूर्य अथवा चंद्रमा किसी भी राशि में किसी भी भाव मे किसी भी ग्रह के साथ कितने भी अंशों पर क्यो न हो ....!!
यदि ये सभी शर्तें पूर्ण है जो निश्चित ही सरकारी नौकरी मिलेगी है .......!!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🎈🎈 यदि आप अपनी जन्म कुंडली का विश्लेषण कराना चाहते है या जीवन के किसी भी विषय पर सटीक भविष्य कथन के साथ सही सकारात्मक मार्गदर्शन और आवश्यक उपाय जानना चाहते है तो सम्पर्क कर सकते है ............
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
शेष अगली बार .................!!
अगले भागों में ..............................!!!!
💖 . 1) जन्म कुण्डली में कौनसी स्थितियाँ है जो आपके व्यवसाय को सरकार से जोड़ती है अथवा आपकी आय सरकारी खजाने से होती है ....!!
💖 . 2) नौकरी में बादलाब , पदोन्नति (promotion) , पदस्थापन्न , निलंबन (suspension) , बहाल कब होते है .....!!!
💖. 3) सिविल सर्विसेज परीक्षा (IAS , IPS , IFS , IRS, ) में अंतिम रूप से चयनित होने के क्या योग सयोंग होते है ........!!
💖 . 4) शिक्षक ( Teacher , Lecturer , Professor, Principal , Reader , Dean , V. C. ) बनने के लिए कोनसी स्थितियाँ जन्म कुंडली में आवश्यक होती हैं .........!!
💖 . 5) प्रेम विवाह के लिए जन्म कुंडली में क्या combinations होने आवश्यक है ............!!!
💖 6) जादुई भाव अष्टम भाव (8 th HOUSE) ज्योतिष में महत्त्व , उपयोग , तथा प्रयोग ........!!!
💖 7) क्या है मांगलिक योग/दोष कितनी भ्रांति क्या है सच ...
...!!
💖 8)पुर्नविवाह या एक से अधिक विवाह के लिये जन्म कुंडली मे क्या स्थितियाँ होती है ........!!
💖 9) क्या अस्त ग्रह तथा नीच राशिगत ग्रह अपना परिणाम खो देते है ......!!
सभी आधुनिक अनुसंधान परक , वैज्ञानिक , व्यवहारिक ज्योतिषीय विश्लेषण जो हमारे जीवन को सटीक विश्लेषित करते है ......!!!
.
💝 जन्म कुंडली जीवन का स्कैन है जिसमे सभी अच्छे या बुरी स्थितियों को देखा जा सकता है .......!!
ज्योतिष शास्त्र का सर्वोत्तम व्यवहारिक उपयोग यही है ................कि हम आज ........!!!
आने वाले कल के लिए जीवन का बेहतरीन प्रबन्धन (management) कर सकें ..........!!!
💝💝 कुछ आसान , आवश्यक और सही समय पर किये गए सही उपाय , कुछ जन्म पत्रिका के अनुसार सकारात्मक ग्रहों का सहयोग तथा सही मार्ग का चयन और सही दिशा में किया गया परिश्रम....!!
🌹🌹 सुखी और खुशियों से भरा जीवन दे सकता है .................!!!
.
"Works at advanced & practical Astrology"
{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system ( वर्षफल पद्धति )
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🍁 सरकारी नौकरी (GOVERNMENT JOB)🍁
बस जन्म कुंडली में सूर्य अथवा चंद्रमा से एक विशेष सम्बन्ध चाहिए ....!!)
सभी की चाहत ये होती है कि वह एक ऐसे स्थाई रोजगार का क्षेत्र तलाशे जो शांति पूर्ण कार्य क्षेत्र हो , जहां स्थायित्व और भविष्य को लेकर निश्चिंतता हो .....!!!
लगभग सभी शिक्षित व्यक्ति जीवन में एक न एक बार GOVT. JOB पाने के लिए प्रयास करते ही है .......!!!
ये एक बिल्कुल भ्रांतिपूर्ण धारणा है .......!!!!
चाहे आप सरकारी नौकरी के लिए किसी भी श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया में ही क्यों न सम्मिलित हो रहे हों सभी क्षेत्रों में आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित होती है ...........!!!
अतः आपकी जन्म कुंडली मे समय विशेष में प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के प्रबल सयोंग होने अत्यंत ही आवश्यक है .....!!
जन्म कुंडली के अधिकांश ग्रह इन घरों से सम्बन्धित होने चाहिए तथा आपके रोजगार प्राप्ति के प्रयास के समय ये सयोंग प्रबलता से दशा अंतरदशा में होना चाहिए ही ....।।
यदि ये सभी शर्तें पूर्ण है जो निश्चित ही सरकारी नौकरी मिलेगी है .......!!!
शेष अगली बार .................!!
...!!
ज्योतिष शास्त्र का सर्वोत्तम व्यवहारिक उपयोग यही है ................कि हम आज ........!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.