मेरी नौकरी कब लगेगी (meri naukari kab lagegi)
एक आयु विशेष प्राप्त करने के बाद या अपनी education complete करने के बाद व्यक्ति की सबसे पहली प्राथमिकता होती है आय के साधन (income of source) तलाशना ।
अपनी योग्यता , सुविधा, साधन तथा रुचि के अनुरूप कुछ लोग व्यापार के रूप में अपना कैरियर बनाने की सोचते हैं वहीं कुछ लोग नौकरी पाने के लिए प्रयास करते हैं ।
यदि आमदनी के साधन के रूप में व्यक्ति नौकरी करना चाहता है तो
नौकरी किस स्तर की होगी .?
नौकरी किस क्षेत्र में होगी .?
नौकरी सरकारी होगी या गैर सरकारी होगी .?
आइये सटीकता से तथा सूक्ष्मता से समझते है कि व्यक्ति की जॉब कब, किस क्षेत्र ,में तथा किस पोस्ट पर लगती है ।
⭕ मेरी नौकरी कब लगेगी (meri naukri kab lagegi)
नौकरी के रूप में जन्म कुंडली के 2 6 10 11 भाव प्रमुख भाव होते है ,जो व्यक्ति के आय के साधनों तथा उसके career के विषय में बताते हैं ।
नौकरी प्राप्ति के लिए किए गए प्रयास के समय कुंडली में दशा अन्तर्दशा में 2 6 10 11 भावों का संयोग हो तब व्यक्ति की जॉब लगती है ।
2 6 10 11 भावों से विशेष रूप से सम्बंधित अन्य भाव तथा ग्रह उसके नौकरी के क्षेत्र , नौकरी की दिशा (Line of profession) , नौकरी का स्तर तथा जातक आर्थिक रूप से उन्नति को बताते है ।
⭕ मेरी नौकरी का क्षेत्र (line of job)
मंगल का आय भावों से विशेष सयोंग तथा सम्बन्ध अनुशासन तथा वर्दी (Uniform) वाली नौकरी , डिफेंस सर्विसेज की ओर आकर्षित करता है ।
गुरु अथवा बुध का विशेष सयोंग अथवा सम्बन्ध गैर सरकारी या निजी क्षेत्र मे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हैं।
राहु , केतु अथवा शनि छोटे तथा सेवा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर देते हैं।
दशा अन्तर्दशा में सूर्य अथवा चन्द्रमा आय के भावों को प्रदर्शित करता है, तो व्यक्ति की सरकारी नौकरी लगती है ।
⭕ मेरी नौकरी का स्तर या पद (पोस्ट) क्या होगी ;-
2 6 10 11 भावों का योग दशा अन्तर्दशा में जितने शुद्ध रूप से दोहराया जाता है व्यक्ति का पद (post) उतना ही ऊँचा होता है ।
2 6 10 11, 2 10 11 , 6 10 11 , 6 11 भाव ऑफिसर ग्रेड को बताते है ,
2 6 10 , 6 10 अपेक्षाकृत नीचे पोस्ट को ।
2 6 या , 6 सिर्फ सामान्य स्तर की जॉब लगने के संयोग होते है ।
⭕ नौकरी के क्षेत्र निर्धारण में त्रिक भावों का महत्त्व:-
ज्योतिष शास्त्र में समान्यतः 6 8 12 भावों को शुभ नहीं माना जाता ।
लेकिन आय ,नौकरी प्राप्ति के क्षेत्र के विषय में अधिकतर प्रमुख क्षेत्रो में 6 8 12 भावों में से एक दो या तीनों भावों का ही बहुत महत्त्व है ।
ज्योतिष में सभी बारह भाव रोजगार की दृष्टि से बहुत ही महत्त्वपूर्ण होते है साथ ही अन्य विशेष भावों से सयोंग / संबंधित होने पर उस भाव का अर्थ महत्त्व तथा मतलब भी बदल देते है ..
जैसे :---
📍 6 th तथा 8 th house रोग के chronic disease , surgery , शत्रु , अवरोध के होते हैं 12 th house Hospital , व्यय , हानि का सूचक है..
अब जब हम एक चिकित्सक की जन्म कुंडली देखते है तो ये तीनों भाव ही operate होंगे तभी कोई जातक डॉक्टर बनता है वरना डॉक्टर बनना संभव ही नहीं है ..
एक और उदाहरण लेते है .
📍 6 8 12 भाव समस्याओं के बेइज्जती के बाधाओं के मुकदमें बाजी के शत्रुता और जेल यात्रा के है अब बिना इन भावों के सयोंग के न तो आप वकील (Lawyer) या जज बन सकते है न जेलर और न हीं आप पुलिस में किसी भी पद पर जा सकते हैं .
📍 एक ज्योतिषी बनने लिए भी त्रिक भाव (6 8 12 भाव ) महत्त्वपूर्ण होते है और एक अभियंता (Engineer) भी इन्हीं भावों से संचालित होता है.।
📍 एक पेशेवर खिलाड़ी , कोच , प्रशिक्षक और एक सैन्य कर्मी (military Personnel ) के भी त्रिक भाव ऑपरेट होते है ।
📍 फ़िल्म लाइन , acting , modeling, stage performnce, या संगीत , कला से जुड़ना चाहते है तब भी आपकी कुंडली में त्रिक भाव / भावों का सयोंग होना जरूरी होता हैं .
🌹 इन भावों का जन्म कुण्डली के अन्य विशेष भावों तथा ग्रहों से सम्बन्ध और सयोंग ही आपकी नौकरी के क्षेत्र , का निर्धारण करते है ......!!
नौकर , व्यवसाय , सरकारी नौकरी , जॉब का क्षेत्र , स्तर के विषय मे सूक्ष्म तथा विस्तृत जानकारी के लिए कुंडली विश्लेषण तथा परामर्श के लिए सम्पर्क करें :-
9414204610
वास्तव में ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुण्डली के सभी भाव अपना विशेष महत्त्व भी रखते हैं और सभी भावों के अपने विशेष गुण तथा विशेषता होती है । इनके अर्थ मायने और प्रयोग तीनो ही अन्य भावों से सम्बंधित होकर बदल जाते है ..
ज्योतिष शास्त्र हमें हमारी कमियों तथा विशेषताओं से तो हमें अवगत कराता ही है साथ ही समय रहते एक सही और व्यवस्थित प्रबंधन करने का अवसर भी हमें देता है .....!!
ताकि हमें अधिक अधिक से लाभ और कम से कम हानि हो .
किसी भी विषय पर सूक्ष्म तथा विस्तृत जानकारी के लिए कुंडली विश्लेषण तथा परामर्श हेतु सम्पर्क करें ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.