कुंडली में उच्च का राहु || rahu in mithun rashi
कुंडली में उच्च का राहु व्यक्ति को साहसी , क्रूर , कलाप्रेमी , स्वाभिमानी तथा धनी बनाता है ।
मिथुन राशि में राहु बताता है कि व्यक्ति अपने पिछले जन्म में दार्शनिक , शोधकर्ता तथा गूढ़ रहस्यों को जानने वाला था । व्यक्ति स्वतंत्र विचारों वाला , एकाकी जीवन जीने वाला सभी बन्धनों से मुक्त धार्मिक अनुष्ठान जप तप में संलग्न रहने वाला था ।
कुंडली में उच्च का राहु हो तो व्यक्ति अपने सम्बंधियों तथा शत्रुओं के कारण चिंतित रहने वाला , सरकार तथा रिश्तेदारों से परेशान रहने वाला होता है ।
कुंडली में उच्च का राहु हो तो व्यक्ति को भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्वाभास हो जाता है ।
निष्कर्ष :-
कुंडली में उच्च का राहु केंद्र अथवा त्रिकोण तथा एकादश भाव में हो तो राहु के प्रभाव जातक को शुभ मिलते है ।
त्रिक भावों से सम्बंधित राहु कष्टकारी , समस्याप्रद तथा अशुभ फल देता है।
✔️ यदि आप अपनी कुंडली का विश्लेषण करना चाहें या किसी भी विषय पर सटीक भविष्य सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सम्पर्क करें ।
Aacharya Upendra Shekhar Bhatt
Whatsapp No ::-- 9414204610
"Works at advanced & practical Astrology"
{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system ( वर्षफल पद्धति )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.