स्थिर राशियाँ【वृष , सिंह , वृश्चिक , कुम्भ 】
जातक का व्यक्तित्व , विशेषताएँ , गुण , प्रवृति , रोग तथा कर्म क्षेत्र का निर्धारण :--
( The Golden Rules of Hindu Vedic Astrology)
❣️ स्थिर राशियाँ अभिलाषी स्वभाव , दृढ़ता , आंतरिक बल , स्थिरता ओर धैर्यता को बताती हैं ।
❣️ स्थिर राशि वाले जातक स्पष्टवादी , विश्वास योग्य , अदभुत धैर्यवान के साथ हठी , कर्कश , निर्भय , कट्टर और अटल स्वभाव के होते है ।
स्थिर राशि वाले जातकों को कोई भी कारण तथा तर्क अपने मार्ग से डिगा नहीं सकता ।
❣️ ये जातक व्यवहारिक होते है। यदि किसी ने इनका दिल जीत लिया तो उसके लिए ये कुछ भी करने को तत्पर रहते हैं
🎈 स्थिर राशि वाले जातकों की प्रवृति एकांत खोजने की तथा अपने काम में लीन रहने की होती है । ये हमेशा सुख , ऐश्वर्य , तथा अन्य उन्नतिदायक प्रभावों की चाह रखते है स्थिर राशि वाले जातक स्थिर विचारधारा होने के कारण किसी भी नई परिस्थितियों में शीघ्रता से नही घुल मिल पाते ।
🎈 यदि जन्म कुंडली में लग्न में स्थिर राशि हो और अधिकांश ग्रह स्थिर राशि में हों तो जातक जबरदस्त दृढ़ विचारधारा वाला , प्रतिष्ठित , अल्प परिश्रमी , निर्णय न ले पाने वाला , जबरदस्त धैर्यवान होता है । कोई भी विपरीत परिस्थिति उसे विचलित नही कर पाती उसे बदलना असंभव होता है जब तक कि कोई स्थायी बदलाव न आये । जब यदि परिवर्तन होता है तो जातक इस परिवर्तन पर उत्साही ,विश्वस्त व पूर्ण समर्थक होता है ।
❣️ यदि जन्म कुंडली मे अधिकांश ग्रह स्थिर राशियों में स्थित होकर पीड़ित हों तो जातक मुख्यतः वंशानुगत बीमारी से पीड़ित होता है ।
पीड़ित स्थिर राशियाँ हृदय जनेन्द्रिय संबंधित बीमारी देती है ।
स्थिर राशि वाले जातकों को डिप्थीरिया , अस्थमा , हृदय विकार , चलने में विकृति , रीढ़ की शिकायत जैसी बीमारियां हो सकती है ।
🎈 स्थिर राशियों में अधिकांश ग्रह होने पर जातक अधिकार युक्त प्रभाव रखता है ,निवेश तथा बिना परिश्रम के धन लाभ पाता है । जातक शासकीय सेवा , प्राचीन संस्थानों में रोजगार पाता है ।
जातक ऐसे व्यवसाय अपनाता है जहां स्थिरता तथा धीरे धीरे उन्नति हो अथवा ऐसे स्थापित क्षेत्रों/ व्यवसाय में नौकरी करता है जहां उनमें नौकरी सुरक्षित हो.........!!!
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
💚 यदि आप अपनी जन्म कुंडली का विश्लेषण कराना चाहते है या जीवन के किसी भी विषय पर कितनी भी गहनता से सटीक से सटीक भविष्य कथन के साथ सही सकारात्मक मार्गदर्शन और आवश्यक उपाय जानना चाहते है तो सम्पर्क कर सकते है ...............!!!!!
💛 यदि आपको अपना जन्म दिन , महीना और वर्ष पता है लेकिन जन्म समय अस्पष्ट है या सही नहीं पता तो आप अपना सही जन्म समय जान सकते है ........!!!!!
💖 यदि आपको अपने जन्म विवरण से सम्बंधित कोई भी जानकारी नहीं है तो भी आप घर के किसी भी सदस्य की जन्म कुंडली से अपने भविष्य की सभी प्रमुख घटनाओं के बारे में जान सकते है .......!!!!
Cell/WhatsApp no :- 9414204610
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
🌺 ज्योतिष शास्त्र का सर्वोत्तम उपयोग यही है कि हम आने वाले समय के बारे में सही और सटीक जान सकें ताकि उसके अनुसार समय रहते स्वयं को व्यवस्थित कर सकें। जिससे अच्छे समय का सर्वोत्तम उपयोग हो सके और कमजोर समय पर कम से कम हानि हो ........!!
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
🎈 कुछ आसान , आवश्यक तथा सही समय पर किये गए सही उपाय , कुछ जन्म पत्रिका के अनुसार सकारात्मक ग्रहो का सहयोग और कुछ सही मार्ग का चयन और सही दिशा में किया गया परिश्रम । सुखी और खुशियों से भरा जीवन दे सकता है ....................!!!!!!
💖 Aacharya Upendra S. Bhatt
Whatsapp No ::-- 9414204610
("Works at advanced & practical Astrology")
हिन्दू वैदिक ज्योतिष ,नाड़ी ज्योतिष, जैमिनी ज्योतिष, ताजिक पद्धति
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
x
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.