बुधवार, 2 जून 2021

पति के प्रमोशन के उपाय || पति की तरक्की के उपाय (pati ke promotion ke liye upay)

पति के प्रमोशन के उपाय || पति की तरक्की के उपाय 

पति के प्रमोशन के उपाय || पति की तरक्की के उपाय (pati ke promotion ke liye upay)



यदि आपके पतिदेव बहुत मेहनत करते हैं तथा उनकी मेहनत के अनुसार उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय में पद (post), आमदनी  तथा प्रतिष्ठा नहीं मिल रही ।


या लम्बे समय से उनकी तरक्की (promotion) तथा आर्थिक उन्नति नहीं हो पा रही है । 


अथवा प्रमोशन या व्यवसाय में बार बार कोई ना कोई रुकावट आ जाती है ।


या प्रमोशन होते होते अंतिम समय में टल जाता है तो 

निम्न उपाय करके आप अपनी समस्या का निदान कर सकती है ।




⭕ पति के प्रमोशन / व्यवसाय में लाभ के लिए उपाय ;-

(pati ke promotion ke liye upay)



1) घर के उत्तरी भाग को हमेशा खुला ,  हवादार रखें क्यों कि वह क्षेत्र कुबेर देवता का वास होता है ।


2) घर का दक्षिण का भाग हमेशा बंद रखे अथवा सम्भवतः पर्दे लगाकर रखें ।


3) घर में सभी घड़ियाँ (clocks) घर की पूर्वी दिशा की दीवार पर लगायें तथा हमेशा उन्हें चालू रखें ।


4) घर में काम करने वाले नौकर या कामबाली बाई को शनिवार को कुछ गिफ्ट दें ।


5) जब प्रमोशन या तरक्की का समय चल रहा हो तब सफेद टोपी (white cap) लगाकर आफिस जाएं ।


6) मंगलवार के दिन पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में लाल फल चढ़ाकर अपनी कामना रखें ।


7)  शाम को घर के उत्तरी पश्चमी कोने में मिट्टी के बर्तन में रखकर प्रतिदिन कपूर जलाएं ।


8) घर में छोटे बांस के पौधे (bamboo tree) लिविंग रूम तथा ड्रॉइंग रूम में  लगाएं ।


9) हाथ में सफेद डायल की घड़ी आफिस में पहनकर ही जाएं ।


10) घर मे उत्तरी भाग (north side) में मछली घर (fish aquarium ) लगाएं तथा अपने हाथ से मछलियों को दाना डालें ...




✔️ यदि आप अपनी कुंडली का विश्लेषण सटीक करना चाहते है तो सम्पर्क करें ।



                     Aacharya Upendra Shekhar Bhatt                                           

                            Whatsapp No  :-9414204610


"Works at  advanced  &  practical Astrology"

{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system  ( वर्षफल पद्धति )


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in tha comment box.

close