पति के प्रमोशन के उपाय || पति की तरक्की के उपाय
यदि आपके पतिदेव बहुत मेहनत करते हैं तथा उनकी मेहनत के अनुसार उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय में पद (post), आमदनी तथा प्रतिष्ठा नहीं मिल रही ।
या लम्बे समय से उनकी तरक्की (promotion) तथा आर्थिक उन्नति नहीं हो पा रही है ।
अथवा प्रमोशन या व्यवसाय में बार बार कोई ना कोई रुकावट आ जाती है ।
या प्रमोशन होते होते अंतिम समय में टल जाता है तो
निम्न उपाय करके आप अपनी समस्या का निदान कर सकती है ।
⭕ पति के प्रमोशन / व्यवसाय में लाभ के लिए उपाय ;-
(pati ke promotion ke liye upay)
1) घर के उत्तरी भाग को हमेशा खुला , हवादार रखें क्यों कि वह क्षेत्र कुबेर देवता का वास होता है ।
2) घर का दक्षिण का भाग हमेशा बंद रखे अथवा सम्भवतः पर्दे लगाकर रखें ।
3) घर में सभी घड़ियाँ (clocks) घर की पूर्वी दिशा की दीवार पर लगायें तथा हमेशा उन्हें चालू रखें ।
4) घर में काम करने वाले नौकर या कामबाली बाई को शनिवार को कुछ गिफ्ट दें ।
5) जब प्रमोशन या तरक्की का समय चल रहा हो तब सफेद टोपी (white cap) लगाकर आफिस जाएं ।
6) मंगलवार के दिन पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में लाल फल चढ़ाकर अपनी कामना रखें ।
7) शाम को घर के उत्तरी पश्चमी कोने में मिट्टी के बर्तन में रखकर प्रतिदिन कपूर जलाएं ।
8) घर में छोटे बांस के पौधे (bamboo tree) लिविंग रूम तथा ड्रॉइंग रूम में लगाएं ।
9) हाथ में सफेद डायल की घड़ी आफिस में पहनकर ही जाएं ।
10) घर मे उत्तरी भाग (north side) में मछली घर (fish aquarium ) लगाएं तथा अपने हाथ से मछलियों को दाना डालें ...
✔️ यदि आप अपनी कुंडली का विश्लेषण सटीक करना चाहते है तो सम्पर्क करें ।
Aacharya Upendra Shekhar Bhatt
Whatsapp No :-9414204610
"Works at advanced & practical Astrology"
{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system ( वर्षफल पद्धति )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.