♠️ राजनीति कार्यक्षेत्र ( Political career )
(जन्म कुंडली में सफल नेता बनने के योग)
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
🍀 भारतीय समाज में राजनीति का क्षेत्र मान-सम्मान, प्रतिष्ठा , दबंगाई , रुतबा, धन , शक्ति, ऐश्वर्य का क्षेत्र माना जाता है ........!!
राजनीति का क्षेत्र जहां सीधे रूप से जनता के प्रतिनिधित्व का क्षेत्र है वही मान सम्मान , धन , वैभवशाली जीवन , समृद्धि , राजनीति Career के साथ विरासत में मिलते है .....!!
❣️ अब आप चाहें देश विदेश की राजनीति से जुड़े हों या जुड़ना चाहते हों या राज्यस्तर पर राजनीति से जुड़ना चाहते हैं अथवा जिला स्तर पर या कार्यालय स्तर पर या फिर अपने कॉलेज या स्कूल स्तर पर अथवा समाज मे अपना राजनैतिक career बनाना चाहते हो ............!!
♠️ इन सभी क्षेत्रों में आपका राजनीति में पदार्पण , आपकी सफलता, आपको प्राप्त होने वाली ऊंचाईयां और स्थायित्व के साथ राजनीति के क्षेत्र में आपके सभी अच्छे बुरे दौर को हम आपकी जन्म कुंडली के माध्यम से स्पष्ट और सटीक तरीके से देख सकते है , विश्लेषित कर सकते है और सभी राजनैतिक घटनाओं के सटीक समय की गणना कर सकते है .....
तथा आपके राजनैतिक कैरियर में सफलता तथा स्थायित्व के लिए हम ज्योतिष शास्त्र का बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं..........!!
❤️ आइए देखते है आपकी जन्म कुंडली में वे कौनसी स्थितियाँ और संयोंग होते है जो आपको राजनीति के क्षेत्र में एक सफलतम कैरियर और ऊंचाइयां देते है .......
🌈♠️ ज्योतिषीय दृष्टि से सभी लग्नो में 1 10 11 भावों का प्रमुख संयोग होता है जो जातक को राजनैतिक जीवन से जोड़ता है ...
🌈 ( एक सशक्त लग्न/ लग्नेश जो विशेष रूप से 10 , 11 भाव से सम्बंधित हो)
🌈 जन्म कुंडली के 4, 5 , 6 , 8 , 9 , अतिरिक्त भाव है जो एक दो या सभी 1 10 11 से विशेष संयोग बनने पर जातक को राजनीति में क्षेत्र विशेष में सफलता , पद , या प्रसिद्धि दिलाते है ...
🍀 जब 1 10 11 के साथ में जन्म कुंडली का चतुर्थ भाव (4 th House) सम्मिलित होता है तो ये समय लोगों में , समाज में आपकी प्रसिद्धि (Popularity) को बताता है........!!
🍀 दशा अंतरदशा में पंचम भाव (5 th House ) का सयोंग आपको मंत्री पद , अथवा कार्यकारिणी गठन में महत्त्वपूर्ण स्थान दिलाता है ........!!
❣️ ( समय विशेष में जन्म कुंडली में उपस्थित कुछ बहुत ही विशेष सयोंगों के साथ कुछ विशेष ग्रहोँ की दशा अन्तरदशाये आपको मिलने वाले मंत्री पद अथवा उस विशेष कार्य भार के बारे में बताती है को आपको मिलना सुनिश्चित हुआ है )
💙 जन्म कुंडली के छटे भाव (6 th House) का सम्बन्ध सीधे रूप से आपकी विजय का मार्ग प्रशस्त करता है जो आपको सभी प्रतिद्वंदियों से बहुत आगे ले जाता है ...........!!!
🍀 इन सयोंगों के साथ दशा भुक्ति में अष्टम भाव (8 th House) का होना आपको मिलने वाली उस विशाल सफलता के बारे में बताता है जो आपको अचानक मिलती है तथा आपकी अपेक्षा से कई गुना अधिक तक हो सकती है.........!!
🍀 नवम भाव (9 th House) आपके मजबूत भाग्य के बल पर आपके राजनैतिक जीवन मे चार चांद लगा देता है ........!!
❣️ कोई भी ग्रह ( सूर्य , चंद्रमा , बुध , गुरु , शुक्र , शनि , या राहू - केतु ) आपको राजनीति में प्रवेश भी दिला सकते है और सफलता की इबादत भी लिख सकते है .......!!
🍀 चूंकि राहू और केतु को राजनीति में बहुत ही महत्त्व पूर्ण ग्रह माने जाते है ........
क्यों कि राहू -केतु जन्म कुंडली में परिणाम देने के अपने विशेष नियम के कारण कई भावो के परिणाम एक साथ दे सकते है...........!!
🍀 साथ ही राहु एक माहिर, जोड़ तोड़ , प्रपंच कुशल , छल कपट , आडम्बर युक्त होने के कारण आज के राजनैतिक परिवेश मे सफलतम तथा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है........!!
🍀 किसी भी राशि में और किसी भी भाव में बैठे राहू-केतु जन्म कुंडली में राजनीति के घरों से विशेष संबंध रखने पर आपकी सफलता की आधार शिला रख सकता है ओर सफल राजनैतिक कैरियर भी दे सकते है .....!!
♠️ कोई भी तीन , चार ग्रह जो आपको राजनीति में प्रवेश की प्रबल संभावना बताते है उनमे से किसी भी एक ग्रह की दशा आपको राजनीति में प्रवेश के साथ सफल political career दे सकती है............!!!
🌈 कुछ विशेष सयोंग :--
..............................
😈😈 ज्योतिष शास्त्र में 6 8 12 भाव प्रमुख रूप से अशुभ के उत्पादक होते है जब आपके जीवन मे इन भावों के साथ कुछ विशेष भाव तथा स्वाभाविक अशुभ ग्रह सम्मिलित रूप से दशा अंतरदशा में आते है तो ये समय आपके राजनैतिक जीवन के पतन अथवा अवनति का समय होता है .....!!!
😈😈 घोटालों ( scandals) में नाम आना , अदालती मामलों में घसीटा जाना जैसी स्थितियाँ बनती है .....!!
😈😈 ग्रह और विशेष भावों का सम्बन्ध उस समय विशेष में आपके राजनैतिक जीवन में बदनामी , पतन के कारणों के बारे में बताते है ......!!
की किस प्रकार के स्कैंडल्स आपकी बदनामी तथा पतन का कारण बनेंगे.................!!
😈😈. (Political Scandals , Financial Scandals , Corporate Scandals , Sex Scandals , etc......!!!)
😈😈 यदि समय विशेष में ये सयोंग लगातार दशा अंतरदशा में बने रहें और उसी समय कुछ विशेष सयोंग भी यदि जन्म कुंडली में बनें हों तो जातक निश्चित ही सजा पाता है और जेल यात्रा करता है ........!!!
♥️ कुछ बहुत ही विशेष सयोंग यदि उस समय विशेष में दशा अंतर भुक्ति में बन जाये तो जातक इन सभी स्थितियों से उबर जाता है और पुनः अपनी साफ सुथरी छवि पा लेता है ................!!!
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
❣️ यदि आप अपनी जन्म कुंडली का विश्लेषण कराना चाहते है तो आप सम्पर्क कर सकते है :- Cell/Whatsapp no :-- 9414204610
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
❤️ वैदिक दृष्टिकोण से लग्न कुंडली के अतिरक्त नवांश वर्ग कुण्डली (D - 9 chart), दशमांश वर्ग कुण्डली ( D - 10 chart ), द्रेष्काण वर्ग कुण्डली (D - 3 chart ) , चतुर्थांश वर्ग कुण्डली (D - 4 chart ), सप्तमांश वर्ग कुण्डली ( D - 7 chart) , साथ ही ..........
❤️ गैर पराशरीय वर्ग - D -6 , D -8 , और D - 11 chart प्रमुख वर्ग है जो आपके राजनैतिक career के बारे में सूक्ष्म और विस्तृत जानकारी देते है ......... !!!!
"Works at advanced & practical Astrology"
【हिन्दू वैदिक ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष, जैमिनी ज्योतिष , ताजिक पद्धति】
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
🍀 दशा अंतरदशा में पंचम भाव (5 th House ) का सयोंग आपको मंत्री पद , अथवा कार्यकारिणी गठन में महत्त्वपूर्ण स्थान दिलाता है ........!!
क्यों कि राहू -केतु जन्म कुंडली में परिणाम देने के अपने विशेष नियम के कारण कई भावो के परिणाम एक साथ दे सकते है...........!!
..............................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.