मंगलवार, 23 मार्च 2021

दशम भाव में राहु Rahu in 10th house in hindi

 दशम भाव में राहु  (Rahu in 10th house in hindi )

Rahu in 10th house in hindi



    दशम भाव में राहु (rahu in 10th house) यदि जन्म कुंडली के अर्थ भावों (2 6 10 11) से सम्बंधित हो तो ये जातक को धनी , मान , प्रतिष्ठित, उच्चाधिकारी ,  स्वार्थी , प्रपंच कुशल बनाता है पर ये स्थिति वैवाहिक जीवन के लिए कष्टप्रद होती है ...



    💞 दशम भाव में राहु (rahu in 10th house) के शुभ तथा अशुभ फल:-


    दशम भाव में राहु (rahu in10th house) समान्यतः जातक को अभिमानी , प्रपंची , निष्ठुर , स्वार्थी, प्रदर्शन प्रिय तथा धन लोलुप बना देता है ..


    दशम भाव में राहु जातक को परिश्रमी , संघर्षशील , निडर , कार्यकुशल तथा सक्षम भी बनाता है..


    ⭕ किसी भी राशि मे बैठा कुंडली के दशम भाव में राहु यदि कुंडली के 6 ,11 भावों को प्रदर्शित करे तो जातक अपने कर्म क्षेत्र में जबरदस्त उचाइयां , प्रतिष्ठा , सम्मान तथा धन पाता है ..


    ⭕ जब दशम भाव में राहु 6 11भावों के साथ साथ लग्न/लग्नेश भी सम्बन्धित हो तो जातक राजनीति में सफलता प्राप्त करता है ..


    दशम भाव में राहु (rahu in 10th house) पंचम भाव से प्रबलता से सम्बंधित हो तो जातक सदाचारी , निष्ठावान , देशभक्त , बलिदानी ,साहसी , परोपकारी तथा दृढ़ संकल्पशक्ति वाला होता है..


    (ज्योतिषीय विश्लेषण तथा परामर्श के लिए सम्पर्क करें :-

     whatsapp no - 9414204610)


    👹 दशम भाव में राहु(rahu in 10th house) विवाह तथा वैवाहिक सुख में बाधक होता है .

    यदि विवाह सुख देने वाले भाव कमजोर हों तो दशमस्थ राहु विवाह विच्छेद (divorce) का प्रमुख कारण बनता है ..


    👹 दशम भाव मे राहु(rahu in 10th house)सन्तान सुख में भी बाधक होता है ये अल्प सन्तति तथा सन्तान से अलगाव भी देता है ..


    👹 जातक के बीमारी के समय दशम भाव में बैठा राहु उपचार में बाधा के साथ साथ भ्रम भी पैदा करता है..


    👹 दशम भाव में बैठा राहु जब लग्न तथा चतुर्थ भाव से सम्मिलित सम्बन्धित हो तो व्यक्ति को

    नपुंसकता (erectile dysfunction) की बीमारी देता है..


     ● प्रथम भाव में राहु के शुभ अशुभ फल तथा उपाय :-



    💞 Aacharya Upendra Shekhar Bhatt

                                             

     whatsapp no :- 9414204610
    (Works at  advanced  &  practical Astrology"
    【हिन्दू वैदिक ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष,  जैमिनी ज्योतिष , ताजिक पद्धति】     


    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Please do not enter any spam link in tha comment box.

    close