🌪️ वायु तत्व की राशि (vayu tatva ki rashi)
【 मिथुन , तुला , कुंभ】के गुण , प्रकृति तथा विशेषताएँ
वायु तत्व की राशि (vayu tatva ki rashi) 【मिथुन , तुला , कुंभ】
(वायु तत्व राशि वाले व्यक्ति के गुण , स्वभाव प्रकृति , विशेषताएं)
◆ वायु तत्व की राशि सामान्य परिचय
◆ वायु तत्व की राशि वाले लोगों के गुण तथा विशेषताएँ
◆ वायु तत्व की राशि वाले व्यक्ति के कार्य क्षेत्र
🌪️ वायु तत्व की राशि सामान्य परिचय :-
भचक्रिय राषियों ( समस्त आकाश) को तत्वों के आधार पर चार वर्गों (अग्नि , पृथ्वी , वायु , जल) में विभक्त किया गया है जो आमुख राशि वाले व्यक्तियों के शरीर , मन , प्रकृति , भौतिक और आध्यात्मिक स्थिति को बताती है ...
आइए इस श्रृंखला में आज वायु तत्व की राशि【मिथुन , तुला , कुंभ】 के विषय मे जानते है
वायु तत्व की राशि मुख्यतः बुद्धि तथा बौद्धिक अनुभवों से जुड़ी होती है । ये उत्साही, शालीन , रमणीक , सहानुभूति पूर्ण मानवीय गुणों को दर्शाती है ।
🌪️ वायु तत्व की राशि वाले लोगों के गुण तथा विशेषताएँ :-
वायु तत्व की राशि /लग्न में जन्मे व्यक्ति अधिकांशतः यादों में जीते है ये हमेशा सोचने वाले चिंतन में रहने वाले लोग होते है ..
वायु तत्व राशि/लग्न वाले जातक चंचल , परिवर्तन प्रिय ,स्पष्ट , कल्पनाशील अभिव्यक्ति और कुशाग्र बुद्धि वाले होते है । ये अच्छे वक्ता अथवा सलाहकार भी हो सकते हैं
यदि किसी जातक के लग्न में वायु तत्व की राशी हो या जन्म कुंडली मे चंद्रमा वायु तत्व की राशि मे हो तो वह व्यक्ति सुशिक्षित , सक्रीय , परिभृमणशील , कल्पना शील , कलात्मक विचारों वाला , जिज्ञासु , संगीतात्मक तथा सामान्यरूप से व्यवहारिक होता है।
यही किसी जातक के लग्न में कोई वायु तत्त्व की राशि हो और वहां वायु तत्व ही ग्रह हो तो ये लोग शारीरिक रूप से कुछ मोटे , कुछ अस्थिर विचार वाले अति कल्पनाशील होंगे ।
ये अपनी बात दृढ़तापूर्वक रखने की अपेक्षा युक्तिपूर्ण अथवा तर्कपूर्ण ढंग से रखना पसन्द करते है ।
जन्म कुंडली मे वायु तत्व की राशियों में अधिकांश ग्रहो का होना ये दर्शाता है कि जातक प्रतिभावान , आदर्शवादी , शिष्टाचारी , कलात्मक तथा साहित्यिक बुद्धिवाला है ।
(सटीक , गहन कुंडली विश्लेषण तथा परामर्श के लिए सम्पर्क करें :-
whatsapp no - 9414204610)
🌪️ वायु तत्व की राशि वाले व्यक्ति के कार्य क्षेत्र :-
वायु तत्व की राशि/लग्न में जन्में जातक अधिकांशतः साहित्यिक व्यवसायों में अपना कौशल दर्शाते हैं तथा ऐसा कर्म क्षेत्र चुनते है जहाँ दिमाग तथा बुद्धि का अधिक उपयोग होता है
ये लोग कवि , उपन्यासकार , लेखक, कानूनविद ,चिकित्सक , कलाकार , सलाहकार , पत्रकार , प्रोफेसर , वैज्ञानिक , वायुयान चालक , अकाउंटेंट तथा अविष्कारक होते है ।
💞 कुछ आसान , आवश्यक और सही समय पर किये गए सही उपाय , कुछ जन्म पत्रिका के अनुसार सकारात्मक ग्रहो का सहयोग और कुछ सही मार्ग का चयन और सही दिशा में किया गया परिश्रम । सुखी और खुशियों से भरा जीवन दे सकता है ........
Aacharya Upendra Shekhar Bhatt
Whatsapp No ::-- 9414204610
"Works at advanced & practical Astrology"
{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system ( वर्षफल पद्धति )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.