सुनफा योग बनाता है धनी औऱ समृद्धशाली
(sunapha yoga in astrology)
◆ सुनफा योग कैसे बनता है (Sunapha Yoga Formation ) :-
◆ सुनफा योग के फल (Sunapha Yoga Results) :-
◆ मंगल से बने सुनफा योग का फल (Mars Sunapha Yoga Results) :-
◆ बुध से बने सुनफा योग का फल ( Mercury Sunapha Yoga Results) :-
◆ गुरु से निर्मित सुनफा योग का फल (Jupiter Sunapha Yoga Results) :-
◆ शुक्र से बने सुनफा योग का फल (Venus Sunaoha Yoga Results) :-
◆ शनि से निर्मित सुनफा योग का फल (Saturn Sunapha Yoga Results) :-
◆ निष्कर्ष:-
⭕ कुंडली में सुनफा योग कैसे बनता है
( Sunapha Yoga Formation )
भारतीय वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब जन्म कुंडली में चन्द्रमा से द्वितीय भाव (2nd house) में सूर्य के अतिरिक्त कोई ग्रह हो लेकिन द्वादश भाव में कोई भी ग्रह ना हो तो कुंडली में सुनफा योग का निर्माण होता है ..
⭕ सुनफा योग के फल :-
(Sunapha Yoga's Results):-
परम्परागत ज्योतिष में सुनफा योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है..
सुनफा योग में जन्मा जातक राजा , शासक या राजा के समकक्ष पराक्रमी , तेज बुद्धि वाला , धनी तथा प्रसिद्ध होता है उसके पास स्व अर्जित सम्पत्ति तथा अखंड धन होता है ।
जातक को सभी सुख सुविधाएं प्राप्त होती है , प्रौढ़ावस्था में उसकी ख्याति चारों ओर फैलती है तथा समय के साथ उसका जीवन वैभवशाली होता जाता है..
⭕ मंगल से बने सुनफा योग का फल:-
(Mars Sunapha Yoga Results);-
यदि जन्म कुंडली में चन्द्रमा से दूसरे स्थान में मंगल स्थित हो तो मंगल सुनफा योग बनता है।
मंगल द्वारा निर्मित सुनफा योग वाला जातक तार्किक बुद्धि , ज्ञानी ,पराक्रमी, स्व अर्जित सम्पत्ति का मालिक होता है .
⭕ बुध से बने सुनफा योग का फल :-
( Mercury Sunapha Yoga Results):-
यदि कुंडली में चन्द्रमा से द्वितीय भाव में बुध से सुनफा योग का निर्माण होत है तो हो जातक कुशल बुद्धि , प्रिय भाषी , विनोद प्रिय , शास्त्रों का ज्ञाता तथा संगीत में रुचि रखने वाला होता है.
अपनी कुशलता तथा बुद्धि चातुर्य से धनार्जन करता है..
⭕ गुरु से निर्मित सुनफा योग का फल :-
(Jupiter Sunapha Yoga Results) :-
यदि कुंडली में गुरु से सुनफा योग का निर्माण हो तो व्यक्ति अनेक विद्याओं का ज्ञाता , वेद शास्त्रों का ज्ञाता , उच्च शिक्षित , तथा स्वर्ण तथा धन को संचित करने वाला , विख्यात ,धर्म का पालन करने वाला होता है.
⭕ शुक्र से बने सुनफा योग का फल :-
(Venus Sunapha Yoga Results):-
यदि चन्द्रमा से द्वितीय स्थान पर शुक्र से सुनफा योग का निर्माण हो रहा हो तो जातक अनेक वाहनों का मालिक , विलासितापूर्ण जीवन प्राप्त करने वाला , सुंदर गृह का मालिक , पराक्रमी तथा प्रसिद्ध होता है...
⭕ शनि से निर्मित सुनफा योग का फल :-
(Saturn Sunapha Yoga Results):-
चन्दमा से द्वितीय भाव में शनि से सुनफा योग का निर्माण हो तो जातक के पास स्व अर्जित भू सम्पत्ति , खेती की जमीन होती है ,जातक प्रसिद्ध नेता अथवा राजनेता होता है
(सटीक , गहन कुंडली विश्लेषण तथा परामर्श के लिए सम्पर्क करें :-
whatsapp no - 9414204610)
⭕ निष्कर्ष :-
चूंकि शास्त्रों में सुनफा योग को शुभ योग माना गया है परन्तु यदि सुनफा योग निर्मित ग्रह अथवा चन्द्रमा अल्प बली हो या राहु - केतु के प्रभाव में हो अथवा त्रिक भावों में सम्बन्धित हो तो इसके प्रभाव कमजोर और अशुभ हो जाते है
Aacharya Upendra Shekhar Bhatt
Whatsapp No ::-- 9414204610
"Works at advanced & practical Astrology"
{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system ( वर्षफल पद्धति )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.