मंगलवार, 4 मई 2021

कुंडली में विष्णु योग (vishnu yog in kundali)

 

कुंडली में विष्णु योग (vishnu yog in kundali)



कुंडली में विष्णु योग (vishnu yog in kundali)


कुंडली में विष्णु योग (vishnu yog in kundali) को भारतीय ज्योतिष में "श्रीनाथ योग" भी कहते है ।

विष्णु योग (श्रीनाथ योग) परम्परागत ज्योतिष में धन दायक योग माना गया है ।



कुंडली में विष्णु योग का निर्माण (परिभाषा) :-


  "भावार्थ बोधिनी" लेखक  मंत्रेश्वर महाराज के अनुसार जन्म कुंडली में  बुध , शुक्र तथा भाग्य स्थान के स्वामी तीनों लग्न से केंद्र अथवा त्रिकोण में अपनी स्व राशि , मित्र राशि या उच्च राशि में स्थित हों तो कुंडली में विष्णु योग का निर्माण होता है ।



कुंडली में विष्णु योग ( श्रीनाथ योग) का फल :-


मंत्रेश्वर महाराज के अनुसार विष्णु योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति लक्ष्मीवान , प्रिय वचन बोलने वाला , अपनी वाणी से सभी को आकर्षित करने वाला होता है । व्यक्ति भगवान विष्णु का भक्त तथा दिखने में आकर्षक  होता है ।

विष्णु योग में जन्म जातक  पूर्ण सन्तान सुख तथा पत्नी सुख प्राप्त करता है ।



निष्कर्ष (मेरा दृष्टिकोण):-

 (My  point of view)

जन्म कुंडली में लग्नेश नवमेश (1st lord or 9th lord) का बली होना व्यक्ति को सद्गुणी , धार्मिक तथा करुणामयी बनाता है शुक्र तथा बुध आकषर्क वाणी तथा आकर्षक व्यक्तित्व देते है।

नवम भाव पंचम से पंचम  होने के कारण व्यक्ति को उच्च शिक्षा तथा सन्तान सुख भी देंगें ।


धन के भाव कुंडली में 2 6 10 11 है अतः धन भाव का संयोग इस योग के साथ होगा तभी ये योग व्यक्ति को लक्ष्मीवान  बनाएगा अन्यथा नहीं ।


और पढ़ें :-


 ◆ लक्ष्मी नारायण योग :-

 ◆ अपार धन योग :-

 ◆ कुंडली में भाग्य योग :-

 ◆ जन्म कुंडली में राजयोग :-

 ◆ कुंडली में उच्च शिक्षा के योग :-


                                  Aacharya Upendra S. Bhatt   

                                  । Whatsapp No-- 9414204610


         Works at advanced & scientific Astrology

        {हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और             ताजिक system  ( वर्षफल पद्धति) }


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in tha comment box.

close