रविवार, 19 जनवरी 2020

🌲 शिक्षा (EDUCATION) (शिक्षा की दिशा तथा शिक्षा के स्तर का निर्धारण) :-

  ❣️ शिक्षा(EDUCATION)

(शिक्षा की दिशा तथा 

शिक्षा के स्तर का निर्धारण) :-

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🎈  भारतीय ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली के गहन अध्ययन और विश्लेषण के द्वारा हम जातक के शिक्षा के स्तर , शिक्षा के क्षेत्र तथा शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में  बहुत ही सूक्ष्मता से जान भी सकते ओर विश्लेषण भी कर सकते  है।


🎈  ज्योतिष शास्त्र शिक्षा के क्षेत्र में चुनाव में मदद भी करता है और एक सलाहकर के रूप में मार्गदर्शन भी देता है ।


🎈  जन्म कुंडली मे 2 nd , 4 th , 5 th , 9 th , ( द्वितीय , चतुर्थ , पंचम ,नवम ) भाव शिक्षा से सम्बद्ध होते है । गुरु और बुध प्रमुख ग्रह है जो व्यक्ति की शिक्षा से सम्बंधित स्थितियों का निर्धारण करते है ।


❣️  गुरु ज्ञान का ओर बुध बुद्धि का कारक है ।


💚  शिक्षा के घरों का संयोग केंद्र त्रिकोण ओर एकादश भाव से होता है तो यह एक अच्छी शिक्षा के संकेत होते हैं  ।


🌹  जब शिक्षा के घरों का सयोंग या 6 , 8 ,12  भावेशों का संबंध  2 ,4 ,5 ,9 , भावो अथवा भावेशों से होता है तो यह स्थिति  शिक्षा के क्षेत्र में अवरोध बनती है ।


🌹  अच्छी शिक्षा के योगों के साथ विदेश यात्रा के योग संबंधित दशा अंतरदशा के समय विदेश में शिक्षा के अवसर प्रदान करते है ।


🌹   उच्च शिक्षा के योगों के साथ 8 th house( अष्टम भाव ) का सम्बंध शोध एवं अन्वेषण की ओर ले जाता है ।


🌹  शिक्षा के घरों के साथ कर्म भाव का योग carrier के साथ कार्य क्षेत्र (profession)का भी निर्धारण करता है ।


🌹 शिक्षा के योगों के साथ कुछ विशेष घरो के सयोंग शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कार (award) एवं  छात्रवृति (scholarship)  दिलाते है ।


🌹 6 , 8 , 12 भावो के साथ स्वाभाविक अशुभ ग्रहो का योग शिक्षा के घरों में होना अशिक्षा तथा शिक्षा में अरुचि  की ओर ले जाता है ।


🌹 D - 24 chart ( चतुर्विशांश वर्ग कुण्डली ) , गुरु अष्टक वर्ग और बुध अष्टक वर्ग शिक्षा एवं शिक्षा से संबंधित देख जाने वाले वर्ग है । जो जातक के शिक्षा से संबंधित सभी स्थितियों को बहुत ही सूक्ष्मता से  बताते है ।


आपकी सभी की जन्म पत्रिका में छिपे है आपके भविष्य के सभी राज कि :----


🎈   आप किसी  विषय के चिकित्सक  (Doctor) बनेंगे या किसी क्षेत्र विशेष के अभियंता ( Engineer) या वकील ( Lawyer)  या शिक्षक ,  या आपकी शिक्षा का झुकाव मीडिया मल्टीमीडिया  की ओर होगा या फिर व्यावसायिक शिक्षा के साथ C A  बनेंगे या कंपनी संभालेंगे  या किसी क्षेत्र में डिज़ाइन ,फोटाग्राफी ,मॉडलिंग करेंगे !!


🎈    कई कई स्तरों पर जन्म पत्रिका का गहन अध्ययन तथा विश्लेषण करने के पश्चात यह निर्धारित किया जाता है कि जातक किस क्षेत्र विशेष में अपना carrier बनाएगा !!वे कौनसे समय विशेष होंगे जो आपके
शिक्षा के क्षेत्र में मील के पत्थर होने ...................।


🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲


❣️❣️  यदि आप अपनी जन्म कुंडली का विश्लेषण कराना चाहते है या जीवन के किसी भी विषय पर सटीक भविष्य कथन के साथ सही सकारात्मक  मार्गदर्शन और आवश्यक उपाय जानना चाहते है  तो सम्पर्क कर सकते है  ............:-  

Cell/Whatsapp no :--  9414204610

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲


💗  कुछ आसान , आवश्यक और सही समय पर किये गए सही उपाय , कुछ जन्म  पत्रिका के अनुसार सकारात्मक ग्रहो का सहयोग और कुछ सही मार्ग का चयन और सही दिशा में किया गया परिश्रम । सुखी और खुशियों से भरा जीवन दे सकता है ...........


     ❣️. Aacharya  Upendra S. Bhatt          

                                     Whatsapp No ::--  9414204610"

Works at  advanced  &  practical Astrology"


(हिन्दू वैदिक ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष ,जैमिनी ज्योतिष ,ताजिक पद्धति )

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

2 टिप्‍पणियां:

Please do not enter any spam link in tha comment box.

close