शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

Career in horoscope, Career prediction (कुंडली मे कैरियर की दिशा तथा क्षेत्र)




🍀 Career in horoscope , Career prediction


Kundali reading for career

कुंडली मे कैरियर की दिशा तथा क्षेत्र ):-


शिक्षार्जन के साथ ही माता  को अपने बच्चे के कैरियर को लेकर चिंता सताने लगती है कि बच्चे का किस दिशा अथवा क्षेत्र में career का निर्माण कराना चाहिए ,जिससे एक स्थिर और व्यवस्थित आजीविका का निर्धारण हो ।..


भारतीय आधुनिक ज्योतिष में हम जन्म कुंडली के गहन अध्ययन( deep analysis )से बच्चे की शिक्षा का स्तर , शिक्षा की दिशा तथा आजीविका या रोजगार ( job or business) से सम्बंधित सभी स्थितियों को स्पष्ट  रूप से देख सकते हैं।..साथ ही कुंडली में स्थित सशक्त ग्रहों के संयोग के आधार पर शिक्षा तथा रोजगार के विषय में सर्वोत्तम मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।  ..
 शिक्षा की बात करें तो बच्चे का शिक्षा के विशेष क्षेत्र की ओर झुकाव तथा किसी विशेष विषय अथवा क्षेत्र  में पारंगतता अथवा ग्रहों के सयोंग द्वारा किसी क्षेत्र विशेष में पदार्पण को देखा जा सकता है जो शिक्षा के क्षेत्र के साथ रोजगार के क्षेत्र का भी निर्माण कर सके ... !!!



🍀 Career in Horoscope    

   शिक्षा तथा करियर की दिशा :-


ज्योतिषीय दृष्टि से शिक्षा की बात करें ,तो जन्म कुंडली के 2 4 5 9 11 भाव शिक्षा से सम्बद्ध भाव होते हैं।ये भाव बच्चे की शिक्षा अर्जन की उम्र विशेष में मिली दशा अन्तरदशायें के द्वारा  उसके शिक्षा के स्तर और शिक्षा के क्षेत्र तथा शिक्षा की दिशा का निर्धारण करती हैं .....!
3 6 8 12  भाव शिक्षा के विशेष भावों से सम्बंधित होकर शिक्षा की दिशा और शिक्षा के  क्षेत्र को बताते हैं ।
ये भाव ही  निर्धारित करते है कि बच्चा Medical की पढ़ाई करेगा या engineering की अथवा Law , C . A .  MAGENMENT  , N.D.A., JOURNALISM , अथवा I. T . कीतथा किस क्षेत्र विशेष में वह अपनी स्थाई आजीविका स्थापित कर सकता है । ..


🎈 Career in kundali       

     रोजगार का स्तर तथा क्षेत्र :-


 जन्म कुंडली के  2 6 7 10 11 भाव नौकरी / व्यवसाय के भाव होते हैं,जो समय विशेष में बच्चे के कैरियर की दिशा और स्तर को निर्धारित करते हैं।..
बच्चे द्वारा अपने नौकरी/ व्यवसाय की प्राप्ति की आयु विशेष के समय में किये गए प्रयासों के समय इन भावों का सयोंग ही उसके कैरियर की दिशा और status तथा रोजगार के क्षेत्र को निर्धारित करते हैं। ...


🍀 Career in kundali     

     Business अतिरिक्त योग्यता में कैरियर  :-


 जन्म कुंडली के 3 5 7 8 12 भाव बच्चे की अतिरिक्त योग्यताओं के बारे में बताते हैं, जो sports ,  कला , गहन अनुसन्धात्मक विशेषता , और काबिलियत की ओर झुकाव और सफलता की इबादत लिखते हैं।
 ये भाव ही व्यक्ति के व्यवसाय( Business) की ओर झुकाब , व्यवसाय के क्षेत्र के निधार्रण के साथ साथ उसकी अभिरुचि और अतिरिक्त योग्यताएं जैसे खेल जगत , नृत्य अभिनय, फ़िल्म जगत  , गायन , वादन ,तकनीकी शिक्षा , सूचना प्रौद्योगिकी को बताते हैं। ..


🍀Career in Horoscope  

     करियर निधार्रण में त्रिक भावों का महत्त्व:-


कुण्डली के 6 8 12 भाव बहुत ही महत्त्वपूर्ण भाव होते हैं, जो बच्चे को कई अतिरिक्त  विशेषताएं देने के साथ उसे लोगों की भीड़ में  विशेष प्रतिभा का धनी बनाते है तथा इसकी सोच और कार्य क्षमता को विशेष दर्जा देते हैं। ..

साथ ही ये भाव ही बच्चे को तनाव और हताशा के समय सकारात्मक दृष्टिकोण देने और इनसे उबरने की क्षमता भी देते हैं। .....

कुंडली मे शिक्षा अर्जन के समय तथा रोजगार प्राप्ति के समय मिली दशा अन्तर्दशायें और ग्रहों तथा भावों का संयोग निर्धारित करते हैं ,कि जातक के रोजगार का क्षेत्र तथा स्तर क्या होगा।
आय के कौनसे क्षेत्र विशेष हैं, जो व्यक्ति को जीवन में प्राप्त होंगे। ..


जन्म कुंडली का प्रत्येक भाव अपने आप में गहन अर्थ और विशेषताएं रखता है, जो अन्य भाव विशेषों से सम्बंधित होकर अपना अर्थ , महत्त्व तथा जीवन की दशा और दिशा को निर्धारित करता है ।......


 आज  के समय में समाज का दृष्टिकोण अलग है , सोच अलग है , सामाजिक और कानून व्यवस्थाएं अलग हैं,  शिक्षा के क्षेत्र और व्यावसायिक स्थितियां बिल्कुल अलग हैं ...!!!


अतः भारतीय ज्योतिष के परंपरागत सिद्धान्तों को  हमें विकसित करना होना उन सिद्धान्तों का उपयोग और प्रयोग आज के परिवेश और  समय के अनुरूप ही करना होगा ।...
 तभी हम career के  विषय में सटीक भविष्य कथन कर सकते हैं तथा आय और रोजगार की सही दिशा  और मार्गदर्शन दे सकते हैं।

💗 यदि आप अपनी जन्म कुंडली का विश्लेषण कराना चाहते हैं या जीवन के किसी भी विषय पर सटीक भविष्य कथन के साथ सही सकारात्मक  मार्गदर्शन और आवश्यक उपाय जानना चाहते हैं,  तो सम्पर्क कर सकते हैं। ............
 :-  Cell/Whatsapp no :--  9414204610


  कुछ आसान , आवश्यक और सही समय पर किये गए सही उपाय , कुछ जन्म  पत्रिका के अनुसार सकारात्मक ग्रहो का सहयोग और कुछ सही मार्ग का चयन और सही दिशा में किया गया परिश्रम । सुखी और खुशियों से भरा जीवन दे सकता है ...........


                            Aacharya  Upendra S. Bhatt       
                             Whatsapp No - 9414204610
Works at  advanced  &  practical Astrology"
(हिन्दू वैदिक ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष ,जैमिनी ज्योतिष ,ताजिक पद्धति )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in tha comment box.

close