गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

Rahu dosh , राहु दोष के लक्षण , प्रभाव उपाय तथा निवारण

Rahu dosh , राहु दोष , लक्षण , प्रभाव , उपाय तथा निवारण


🍀 राहु दोष क्या होता है ?

जब राहु द्वारा दिये जाने वाले परिणाम जीवन मे

समस्याएं , अवरोध और अशुभता  प्रकट करें तो राहु दोष होता है .


लेकिन ध्यान रहे राहु दोष राहु के कुंडली मे किसी भाव , राशि  में स्थित होने या किसी ग्रह के साथ युति दृष्टि से नहीं बनता ...

यहां जन्म कुंडली विश्लेषण में राहु के परिणाम अशुभ , समस्यप्रद , अवरोधक और तकलीफदेय होने चाहिए जो राहु के किसी भी भाव , राशि अथवा युति से बन सकते है..


🍀 राहु दोष के लक्षण तथा प्रभाव :--

कुंडली में राहु दोष होने पर लगातार बार बार दुर्घटनाएं होना अज्ञात बीमारी का होना ,  हमेशा भय लगना , किसी के होने का अहसास होना , मृत लोगों का दिखना , सपने में स्वयं की आत्मा का शरीर से अलग होकर निकलना , स्वप्न में रक्तपात दिखना अथवा अंग भंग होता दिखना आदि लक्षण दृष्टिगोचर होते हैं।

 कुंडली में राहु दोष के प्रभाव हमारी  शिक्षा अर्जन में , व्यवसाय अथवा कारोबार में , वैवाहिक जीवन में , धन अथवा कर्ज की स्थिति में , सम्पत्ति की हानि के रूप में,  रिलेशनशिप में तथा लेने देंन में धोखे के रूप में हो सकते हैं।..


🍀 राहु दोष के उपाय निवारण:-

राहु दोष होने पर सबसे पहले ये जानना आवश्यक है, कि राहु को अशुभ अथवा दोष पूर्ण प्रभाव किस ग्रह के योग के कारण मिल रहे है ।

निवारण उसके पश्चात ही हो सकता है या किया जा सकता है।

यहां यह जानना अतिआवश्यक है, कि राहु के जन्म कुंडली मे अपने कोई भी प्रभाव कभी नहीं होते हैं।

राहु अन्य सात ग्रहों से विशेष सम्बन्धित होकर अपने प्रभाव निर्मित करता है और जीवन में देता है ।

🍁 ये राहु तथा केतु के ज्योतिषीय प्रभाव निर्मित होने के नियम है ।


🍀 निवारण उपाय:-

1) राहु के उपाय से पूर्व उन ग्रहों के भी ज्योतिषीय उपाय करने आवशयक है ,जो नकारात्मक प्रभाव रखते हैं।

2) साथ ही राहु के दुष्प्रभाव दूर करने हेतु एक रुद्राक्ष की माला गले मे धारण करें ।

3) किसी भी शिव मंदिर से दूव  (घास) लाकर घर मे लगाए और नित्य जल अर्पित करें ।

4) पानी वाला नारियल शुक्रवार को सर के ऊपर एन्टीक्लॉकवाइज 9 बार घुमाकर दुर्गा माता के मंदिर में अर्पित करें ।

5) घर मे नित्य कपूर की धूनी दें।

6) गणेश जी के 108 नाम का प्रतिदिन जाप करें। 


🙏

ज्योतिष शास्त्र का सर्वोत्तम व्यवहारिक उपयोग यही है कि हम आज ..! आने वाले कल के लिए जीवन का बेहतरीन प्रबन्धन (management) कर सकें ..........!!!


❤️  कुछ आसान , आवश्यक और सही समय पर किये गए सही उपाय , कुछ जन्म  पत्रिका के अनुसार सकारात्मक ग्रहों का सहयोग तथा  सही मार्ग का चयन और सही दिशा में किया गया परिश्रम....!! 

 सुखी और खुशियों से भरा जीवन दे सकता है .................!!!


    Aacharya Upendra Shekhar Bhatt                                           

           Whatsapp No ::--  9414204610


"Works at  advanced  &  practical Astrology"

{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system  ( वर्षफल पद्धति )


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in tha comment box.

close