मेष राशि वाले कैसे होते हैं (aries characteristics)
मेष राशि वालों का स्वभाव , गुण तथा विशेषताएं :-
1- मेष राशि
मेष राशि समस्त राशि मंडल की पहली राशि है, इसका विस्तार 0° से 30° के मध्य है ।
मेष राशि अग्नि प्रधान और चर राशि है, इसकी प्रकृति उष्ण है। ये पुरुष प्रधान , धनात्मक तथा निष्फल राशि मानी जाती है। मेष राशि का स्वामित्व मंगल ग्रह के पास होता है।
2- मेष राशि वालों की मानसिक प्रवृति :-
- मेष राशि के लोग कार्य कुशल तथा विश्वास योग्य होते है
- इनमें महत्त्वाकांक्षा अधिक होती है ये हमेशा ऊंची सोच लेकर चलने वाले होते हैं।
- मेष राशि के जातक मानसिक रूप से सबल , निडर तथा उत्साही होते है
यदि लग्न अशुभ ग्रहों से युक्त या दृष्ट हो तो मेष राशि वाले आक्रामक तथा अविवेकी हो जाते हैं।
3 - मेष राशि वाले जातक के गुण -दोष तथा चारित्रिक विशेषताएं :
मेष राशि वालों के गुण;-
- मेष राशि चर होती है, अतः मेष राशि के लोग जीवन के सभी क्षेत्रों में बदलाव पसन्द होते हैं उनकी ये सोच उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की तथा कुछ नया करने की प्रवृति देती है
- मेष राशि के लोग निडर, साहसी , उत्साही तथा हर जोखिम उठाने को तैयार रहते है तथा हर कठिन परिस्थिति का मुकाबला चुनौतीपूर्ण तरीके से करते है
- मेष राशि के लोग स्वतंत्र विचारधारा के होते है ये कभी भी किसी के संरक्षण अथवा अधीनता में कार्य करना पसंद नहीं करते अतः इनका उद्देश्य अपना स्वतंत्र स्थान बनाना होता है
- मेष राशि के जातक बहु प्रतिभा के धनी होते है अपने टैलेंट तथा सभी क्षेत्रों में सबसे ऊपर रहने की महत्त्वाकांक्षा की प्रवृति से ये अपना मुकाम हासिल कर लेते है
- यदि मेष राशि लोगों की कुंडली में लग्न पर शुभ प्रभाव हो तो ये अच्छे मार्गदर्शक , सलाहकार तथा प्रबन्धक होते हैं।
- मेष राशि के लोग कभी किसी अवसर की प्रतीक्षा नहीं करते बल्कि आगे बढ़कर अपने अवसर खुद बनाते है
मेष राशि वालों के दोष (कमियाँ)
- मेष राशि के जातको की सबसे बड़ी कमी ये होती है, कि ये हमेशा दूसरो को खुद से कम आंकते हैं, अतः अति आशावादी होने के कारण ये लक्ष्य से भटक जाते हैं।
- मेष राशि के जातक अधिकांश मामलों में अपना धैर्य बहुत जल्दी खो देते हैं तथा एक कार्य पूरा करने से पहले दूसरा कार्य हाथ में ले लेते हैं।
- मेष राशि वालों में अनुशासन की कमी रखती है इस कारण इनके अधिकांश कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाते है
- यदि जन्म कुंडली में मेष राशि पीड़ित है अथवा कुंडली में अशुभ संयोग में है, तो मेष राशि वाले व्यक्ति आक्रामक , घमंडी , क्रोधी , जल्दबाजी और झगड़ालू प्रवृति के हो जाते हैं।
कुंडली विश्लेषण तथा ज्योतिषीय परामर्श के लिए सम्पर्क करें :- whatsapp no -9414204610
4 - उपाय:-
मेष राशि वालों सभी समस्याओं तथा दोषों को दूर करने के लिए प्रतिदिन ध्यान , योग अथवा ईश्वरीय उपसना को समय देना चाहिए।
-हनुमान जी की नित्य उपासना करें अथवा "हनुमान चालीसा " अथवा "संकट मोचन हनुमानाष्टक" का पाठ करें ।
- प्रति दिन उगते सूर्य को लाल चंदन डालकर जल चढ़ाना चाहिए
आचार्य उपेंद्र शेखर भट्ट
9414204610
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.