डॉक्टर बनने के योग:-
Doctor career in horoscopeये बात चरितार्थ है कि class में सबसे top पर रहने रहने वाले बच्चे ही doctor तथा engineer बनते हैं ।
डॉक्टर बनने के योग(Doctor yoga in astrology) में education की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
क्योंकि doctor को अपनी medical degree के लिए 5 वर्ष MBBS तथा फिर post graduation के लिए 3 वर्ष MS/MD की पढ़ाई करनी होती है ,उसके बाद पुनः DM तथा MCh का 3 वर्ष का पाठ्क्रम करके सुपर स्पेशलिस्ट बनने के लिए अध्ययन करना होता है ।
सामान्यतः ये धारणा है कि कुंडली में मंगल सूर्य की युति हो या गुरु सूर्य साथ हों अथवा चन्द्रमा शनि मिलकर जातक को डॉक्टर बनाते हैं...
जी नहीं.. न कोई युति न किसी ग्रह की स्थिति , न ही सूर्य , चन्द्रमा मंगल का दशम भाव में होना डॉक्टर बनाता है ।
जब हम Doctor career की बात करते हैं तो बहुत सारे योग और संयोग एक साथ हमारे education field में तथा हमारे profession field में होने पर ही व्यक्ति का career चिकित्सा के क्षेत्र में बनता है ।
आइये देखने है एक डॉक्टर (surgen) बनने के लिए कुंडली में क्या क्या आवश्यक योग अनिवार्य रूप से होते है ।
शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ संयोग होने चाहिए :-
(Medical education astrology)
एक प्रतिभाशाली बच्चा ही अपने लंबी तैयारी के बाद competitive exam पास करता है ।
उसके पश्चात 5 वर्ष तक गहन अध्ययन कर Graduate degree medical science(MBBS) में प्राप्त करता है तथा इसके पश्चात Post Graduate degree (MS/MD) लेकर अपने क्षेत्र में ज्ञान और योग्यता बढ़ाता है तथा फिर पुनः DM/ MCh करके अपने कार्य क्षेत्र में विशेषज्ञता अर्जित करता है ।
वहीं एक doctor को अपने कार्य में हमेशा तकनीकी ज्ञान और नये शोधों तथा अनुसंधान से Update रहना होता है अतः अपनी सम्पूर्ण profession Life में भी अध्ययन और अनुसंधान से जुड़े रहना होता है ।
अतः बच्चे के एक doctor बनने और medical की पढ़ाई करने के लिए बच्चे की जन्म कुंडली मे अधिकांश ग्रह अच्छी, लगातार, सतत और बेहतरीन उच्च शिक्षा से सम्बद्ध होने चाहिए ।
👉 कुंडली में education के सबसे बेहतरीन योग 4 5 9 11 भाव कुंडली में अधिकांश ग्रहों से सम्बंधित होने चाहिए ।
👉 भारतीय ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली का 6th house रोग का भाव माना जाता है ।
8th house स्थाई रोग का या सर्जरी का होता है
तथा 12th house अस्पताल को बताता है ।
एक doctor की जन्म कुंडली मे अधिकांश ग्रह 6 8 12 भावों के साथ शिक्षा क्षेत्र से सम्बद्ध होने आवश्यक है ।
क्यों कि इन भावों का सम्बन्ध ही बच्चे की education को medical field से जोड़ता है।
अच्छे स्वास्थ्य के योग :-
Yoga for good health
डॉक्टर बनने के योग(doctor yoga in astrology) के लिए कुंडली में उत्तम स्वास्थ्य के संयोग होना अत्यंत ही आवश्यक होता है।
क्योंकि अच्छे स्वास्थ्य के सयोंग बच्चे को अपने स्वयं की कुंडली मे उपस्थित रोगों के सयोंग के विपरीत लड़ने की क्षमता भी प्रदान करते हैं तथा साथ ही एक डॉक्टर को उसके profession में रोग की पहचान और रोग के सही उपचार की योग्यता भी देते है ।
एक डॉक्टर के हाथ मे विशेष ईश्वरीय कृपा होती है जिससे वह रोगी के सही रोग का पता लगाकर रोगी को शीघ्र ही रोगमुक्त कर देता है ।
कुंडली के त्रिकोण भाव (1 5 9) एक doctor के दैवीय कृपा , आध्यात्मिकता , और अपने profession में हुनर प्रदान करते है ।
सटीक गहन ज्योतिषीय विश्लेषण तथा परामर्श के लिए सम्पर्क करें :-
whatsapp no - 9414204610
सफल आजीविका का क्षेत्र:-
Medical profession in astrology
एक doctor ( चिकित्सक) की कुंडली में अनिवार्य शिक्षा के योग तथा उत्तम स्वास्थ्य के संयोग का सम्बन्ध आजीविका के क्षेत्रों से होना आवश्यक है तभी जो शिक्षा उसने प्राप्त की है वही उसका कार्य क्षेत्र भी हो सके ।
एक बड़े और name , fame , position के साथ विस्तृत कार्य क्षेत्र और अच्छे आय के स्त्रोत एक doctor (चिकित्सक) की जन्म कुंडली मे हमेशा उपस्थिति होते है ......!!
क्योंकि एक चिकित्सक को अपने कार्य क्षेत्र में अनुभव और आयु के साथ नाम , प्रसिद्धि तथा धन भी मिलता है ।
कुंडली में 2 6 10 11भाव आमदनी के भाव (अर्थ भाव) होते है जो प्रबलता से अधिकांश ग्रहों के साथ दशा अंतरदशा में होने आवश्यक है।
सबसे मुख्य बात जो ग्रह बच्चे की कुंडली में शिक्षा , तथा आय के भावो को बताएंगे आपका बच्चा उसी क्षेत्र विशेष का specialist doctor बनेगा -
सूर्य - orthopedic , heart specialist, neurologist,
चंदमा- medicine specialist,
psychiatrist
मंगल - surgeon ,
बुध - skin (dermatologist), ent specialist
गुरु- neutral path , ayurveda , cancer specialist,
Endocrinologist ,
शुक्र - sexologist, nephrologist, plastic surgeon
शनि - Dentist ,
राहु केतु - anesthesiologist
MD or MS ( सर्जरी अथवा मेडिसीन) के क्षेत्र में जाने के लिए सूर्य चन्द्रमा तथा मंगल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है ।
सूर्य अथवा चन्द्रमा MD तथा मंगल MS के क्षेत्र में ले जाते है
यदि ये सभी सयोंग आपके बच्चे की जन्म कुंडली मे उपस्थित है तो निश्चित मानिये वह एक अच्छा चिकित्सक बनेगा चाहे अभी वह किसी भी कक्षा में ही क्यों न अध्ययन करता हो उसे आज से ही medical science में अपने कैरियर के लिए तैयार करना प्रारंभ कर दें .......!!!
शिक्षा की दिशा और कैरियर के चयन जन्म कुंडली मे देखना बहुत ही गहन स्तरीय विश्लेषण का कार्य होता है ............!!!
क्योंकि जन्म कुंडली में एक छोटा सा ग्रहों/ भावेशों का अतिरिक्त सयोंग या वियोग बच्चे के अध्ययन की दिशा और दशा दोनों बदल सकता है
👉 मंगल शनि की युति , सूर्य मंगल की युति , सूर्य शनि या गुरु की युतियाँ कभी भी medical field में ले जाने की गारंटी नही होती ।
ध्यान रहे चाकू दो तरीके से पकड़ा जाता है एक जान बचाने के लिए और एक जान लेने के लिए ..
🙏🙏
आचार्य उपेंद्र शेखर भट्ट
9414204610
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.