धनु राशि का करियर (Sagittarius career)
- धनु राशि वाले जबरदस्त ऊर्जावान, आक्रामक , शक्तिशाली, निडर , साहसी तथा सकारात्मक सोच रखने वाले होते हैं।
धनु राशि वालों को घूमना , लोगों से मित्रता करना , किसी भी स्थिति के पक्ष विपक्ष में विश्लेषण करके निर्णय पर पहुंचना ,गहराई से चिंतन करना तथा सत्य को निकालकर प्रस्तुत करना इनका शौक होता है।
आइये समझते हैं,वे कौनसे क्षेत्र हैं ,जिनमें धनु राशि वालों के कैरियर की सर्वाधिक उज्जवल सम्भवनाएं रहती हैं।
- धनु राशि का करियर क्षेत्र (Sagittarius career fields)
- शिक्षा का क्षेत्र ( teaching professionan) :-
धनु राशि ,'गुरु 'द्वारा शासित अग्नि तत्व राशि होती है ,अतः इस राशि के लोग अच्छे शिक्षक , उपदेशक तथा वक्ता होते हैं। शिक्षा का क्षेत्र( अध्यापक, व्याख्याता , प्रोफेसर) धनु राशि वालों के लिए सर्वोत्तम क्षेत्र है ।
-(कुंडली में शिक्षक बनने के योग)
- बैंकिंग क्षेत्र (banking sector) :-
धनु राशि वालों के लिए दूसरा प्रमुख क्षेत्र बैंकिंग क्षेत्र है।
भारतीय ज्योतिष में गुरु को सूद लेने वाला ( ब्याज लेने वाला) भी कहा गया है, अतः वे सभी कार्य जहां पैसे का लेन देन होता है ,धनु राशि वालों के लिए उत्तम क्षेत्र होते है ।
- लेखन , सम्पादन व प्रकाशन के क्षेत्र :-
धनु राशि का करियर क्षेत्र - लेखन , प्रकाशन तथा सम्पादन से भी सम्बन्धित होता है ,अतः धनु राशि के जातक उच्चकोटि के लेखक भी हो सकते हैं।
सटीक कुंडली विश्लेषण तथा ज्योतिषीय परामर्श के लिए सम्पर्क करें :- whatsapp no -9414204610
- प्रशासनिक क्षेत्र ( administration field) :-
धनु राशि के जातक सबसे अच्छे प्रबंधक होते हैं, यदि कुंडली मे सिविल सर्विसेज में जाने के योग हैं, तो अन्य राशि की अपेक्षा धनु राशि वाले यहां बाजी मारते हैं।
- शेयर बाजार , सट्टा व्यवसाय का क्षेत्र :-
यदि कुंडली में व्यवसाय के क्षेत्र प्रबल हों तो धनु राशि वाले शेयर बाजार से अच्छा लाभ अर्जित करते हैं ।
- इनके क्षेत्रों अतिरिक्त इंजीनियरिग , आई टी क्षेत्र , विदेशी व्यापार , खदान , परिवहन के क्षेत्र के साथ एक से अधिक कार्य क्षेत्र होना भी धनु राशि के जातकों में पाया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.