💞 कुंडली में भाग्य योग (ऐसा योग जो तीन पीढ़ियों का जीवन बदल देता है )
कौनसे होते है कुंडली में भाग्य योग जो तीन पुश्तों की किस्मत बदल देते है ..
क्या मेरी कुंडली में भाग्य योग है .
यह सामान्य सी बात सभी के मन में होती है और जब हम अपनी जन्म पत्रिका किसी ज्योतिषी को दिखाते हैं ,तो हमारा पहला प्रश्न यही होता है कि :-
मेरा भाग्य कैसा है क्या मेरी कुंडली में भाग्य योग है..?
👉 क्या माप दंड होते है कुंडली में भाग्य योग के..
👉 किन योगों से जातक भाग्यशाली बनता है .
👉 कौनसे दोष / अवयोग कुंडली में भाग्य योग को फलित नहीं होने देते.
आइये इसे समझते है एक व्यवहारिक (Practical )और आधुनिक (Advanced) दृष्टिकोण से .......!!
सच ऐसा हो जो दिखना भी चाहिये..
⭕ सामान्य रूप से ये धारणा है कि जिस जातक की जन्म कुंडली मे कई कई राजयोग होते है अथवा केंद्र - त्रिकोण के स्वामी अपनी ही राशि में या अपनी उच्च राशि मे स्थित होकर सुस्थान में होते है उन्हें भाग्यशाली माना जाता है...... !!
⭕ या जिनकी जन्म कुंडली में केंद्र या त्रिकोण में शुभ ग्रह अपनी स्व राशि या उच्च राशि मे स्थित होते है । अथवा इन्ही भावों के स्वामी इन्ही भावों (केंद्र या त्रिकोण) में होते है
वह भाग्य शाली व्यक्ति माना जाता है ....!!
📍 लेकिन प्रश्न ये है कि क्या ऐसे लोग हमेशा समस्या रहित जीवन जीते है ..??
📍 क्या वास्तव में इनके जीवन में कोई भी समस्या नहीं होती और सुख समृद्धि तथा प्रगति हमेशा प्राप्त करते है. ....??
📍 क्या ये जातक ही भाग्यशाली होते हैं....?
😊 लेकिन वास्तव में ऐसा दिखता तो नहीं है ....!!
फिर कौनसे होते है कुंडली में भाग्य योग जो किसी भी व्यक्ति को भाग्यशाली बनाते है ...
आइए सुलझाते हैं इस पहेली को ..
💞 कुंडली में भाग्य योग.
जब हम देखते है तो पाते है कि जितने भी सफल व्यक्ति , सफल राजनेता हुए है या जिन्होंने अपने व्यवसाय , जॉब में सफलतम ऊंचाइयां प्राप्त की हैं या अनेक सम्पत्तियां खरीदी है या luxurious life प्राप्त की है अथवा सुखी वैवाहिक जीवन , सन्तान सुख या किसी भी क्षेत्र में जिन्होंने जबरदस्त प्राप्तियां की है और सभी सुख पाये है ...
👉 शायद ऐसे राजयोग उनकी जन्म पत्रिका में नहीं होते जो हमें अभी तक किताबों में बताए जाते रहे है . ..
फिर क्या है उनकी जन्म पत्रिका जो उन्हें सभी कुछ देता है .
💞 किसी भी जन्म पत्रिका का एकादश भाव ऐसा भाव है जो जातक को सभी कुछ देने की क्षमता रखते हैं ।
अब चाहे वह आपके कार्य क्षेत्र में सफलता हो, प्रसिद्धि हो , धन हो, सम्पत्ति हो, उत्तम स्वास्थ्य हो , उत्तम वैवाहिक/ सन्तान सुख हो अथवा सुखी संम्पन्न समस्या रहित जीवन हो ...!!
अगर कुंडली का 11th house भाव किसी भी भाव से एक विशेष संबंध बनाता है
तो उस भाव से प्राप्तियां और लाभ जातक को मिलने लग जाते है ....!
अब चाहे वह संबंध किसी भी एक त्रिक भाव ( 6 8 12) से ही क्यों न हो ....!!
⭕ और जब कोई शुभ भाव अथवा 6 th , 7th house एकादश भाव से विशेष सम्बन्ध बनाता है तो फिर बात ही कुछ और हो जाती है ....!!
सफलता, प्राप्तियां, लाभ , सुख समृद्धि , उत्तम स्वास्थ्य व्यक्ति की झोली में आते ही चले जाते हैं ...
💞 अब चाहे आपकी जन्म कुंडली मे एक भी शुभ योग हो अथवा ना हो या चाहे कितने भी दोष या अवयोग क्यों न हों
इससे आपके भाग्य की उन्नति में , प्राप्तियों में सुख , लाभ में कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला ...!!
अब तो सम्बंधित भाव आपको लांभ देगा ही ये निश्चित है ....!!
⭕ अब यदि 11th house से सम्बंधित किसी भी ग्रह की दशा हमारे जीवन के 30 वें वर्ष से 50 वे वर्ष के मध्य जितने अधिक समय के लिए मिलती है तो
आपकी कुंडली में भाग्य योग उतना ही प्रबल हो जाता है तथा आप इस दुनिया के उतने ही भाग्यशाली व्यक्तियों में से एक होते है"......!!
⭕ यदि ये सम्पूर्ण समय ही उन विशेष दशाओ से सम्बंधित रहा तो फिर जातक जीवन के सभी क्षेत्रों में जबरदस्त उचाइयां , सुख , प्राप्तियां , सफलता , समृद्धि प्राप्त करता है ...!!
🌹 क्यों कि जीवन का यह पड़ाव वह समय है जहाँ किसी भी व्यक्ति की परिवार के प्रति , अपने प्रति और समाज के साथ अपने सामाजिक और आर्थिक जीवन के प्रति उसकी आवश्यकता और जिम्मेदारियां सर्वाधिक होती है तथा व्यक्ति के ज्ञान समझ के साथ व्यक्ति का energy level भी सर्वाधिक होता है ...!!
यहां मिली एक महत्त्वपूर्ण दशा / दशाएँ किसी भी व्यक्ति की तीन पीढ़ियों का जीवन संवार देती है .....!!
उसके अपने माता पिता के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारियां , जातक के स्वयं की समस्त आवश्यकता और उसके सभी उद्देश्य तथा कर्तव्य , तथा अपनी संतान के उत्तरदायित्व की पूर्ति के साथ सन्तान के जीवन का निर्धारण भी करती है .........
(💞 सटीक , गहन कुंडली विश्लेषण तथा परामर्श के लिए सम्पर्क करें :-
whatsapp no - 9414204610)
🌹 हम जन्म कुंडली में स्थित ग्रहों को तो नहीं बदल सकते लेकिन ग्रहों की स्थिति के अनुसार उस मार्ग का चयन कर सकते है जो हमें स्थिरता तथा उन्नति दे और हमारे लिए एक सकारात्मक मार्ग का निर्माण कर सके.... .........!!
🌹 कुछ आसान , आवश्यक और सही समय पर किये गए सही उपाय , कुछ जन्म पत्रिका के अनुसार सकारात्मक ग्रहो का सहयोग तथा सही मार्ग का चयन और सही दिशा में किया गया परिश्रम ....
सुखी और खुशियों से भरा जीवन दे सकता है .................!
💞 Acharya Upendra Shekhar Bhatt
whatsapp no :- 9414204610
"Works at advanced & practical Astrology"
हिन्दू ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system ( वर्षफल पद्धति)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.