बिना जन्म तिथि के भविष्य कैसे जाने
How to know future prediction without janam kundli
भारतीय आधुनिक ज्योतिष में बिना जन्म तिथि या जन्म कुंडली के भविष्य जान सकते हैं अथवा अस्पष्ट जन्म समय से किसी भी व्यक्ति का बिल्कुल सही भविष्य जाना जा सकता है तथा भविष्य में होने वाली सभी घटनाओं के समय विश्लेषण किया जा सकता है ।
आइये जानते है ज्योतिष में वे कौनसी विधियाँ है जिससे बिना जन्म तिथि के भविष्य जाना जा सकता है ।
प्रश्न कुंडली :-
प्रश्न कुंडली उस समय विशेष के ग्रहों की स्थिति(कुंडली) होती है जब व्यक्ति द्वारा जिज्ञासा वश अथवा प्रबल आवश्यकता वश भविष्य में होने वाली किसी भी घटना के विषय मे जानने के लिए ज्योतिषी के समक्ष प्रश्न किया जाता है ।
प्रश्न कुंडली व्यक्ति द्वारा पूछे गए किसी भी प्रश्न का सटीक जबाब देती है तथा घटना ( कार्य ) होने का सही समय बताती है ।
चूंकि प्रश्न कुंडली तत्काल रूप से प्रश्न का सटीक जबाब दे देती है लेकिन जब हम विस्तृत रूप से अपने भविष्य को लेकर जानना चाहते है तो हमें प्रश्न कुंडली से हल नहीं मिलता ।
अपने परिवार के किसी भी सदस्य की जन्म तिथि से अपने भविष्य को जानना :-
अपने परिवार के किसी भी रक्त सम्बन्धी रिश्तेदार (भाई , बहिन , माता , पिता , पुत्र , पुत्री ) तथा पति/पत्नी की जन्म तिथि से व्यक्ति स्वयं का सटीक तथा सम्पूर्ण भविष्य जान सकता है ।
आधुनिक ज्योतिष में वैदिक ज्योतिष पद्धति , जैमिनी ज्योतिष तथा नाडी नक्षत्र ज्योतिष पद्धति के प्राचीन सिद्धांतो का आधुनिक समय के अनुसार उपयोग और प्रयोग करके व्यक्ति अपने भविष्य से सम्बंधित सभी विषयों पर सटीक जानकारी प्राप्त कर सकता है ।
जैसे स्वयं के शिक्षा का स्तर , क्षेत्र , नौकरी व्यवसाय की स्थिति , धन सम्पत्ति , विवाह तथा वैवाहिक जीवन , सन्तान , विदेश यात्रा , आदि
तथा जातक के खुद के जीवन मे होने वाली सभी घटनाओं के समय के विषय में भी परिवार के किसी भी सदस्य की जन्म तिथि से जाना सकता है ।
जन्म समय संशोधन :-
जब व्यक्ति को अपनी जन्म तिथि तथा वर्ष ज्ञात हो पर सही जन्म समय के विषय में जानकारी ना हो तो जन्म समय संशोधन (BTR) द्वारा बिल्कुल सही जन्म समय जाना जा सकता है तथा सही कुंडली बनवाकर भविष्यफल ज्ञात किया जा सकता है ।
विस्तार से जाने जन्म समय संशोधन क्या होता है तथा कैसे किया जाता है :-
◆ जन्म समय संशोधन (Birth time rectification) :-
Aacharya Upendra Shekhar Bhatt
Whatsapp No ::-- 9414204610
"Works at advanced & practical Astrology"
{हिन्दू वैदिक ज्योतिष , जैमिनी ज्योतिष , नाड़ी ज्योतिष और ताजिक system ( वर्षफल पद्धति )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in tha comment box.